रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | खनियांधाना कृषि उपज मंडी परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब गुरुवार को मंडी प्रशासन ने जेसीबी से 8 दुकानों को तोड़ दिया। यह सभी दुकानें मंडी परिसर के भीतर बनी थीं, जिन्हें लेकर अब विवाद गहराता जा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि 4 साल पहले इन्हीं मंडी अधिकारियों ने मौखिक अनुमति देकर दुकानों के निर्माण को कहा था, लेकिन अब बिना कोई पूर्व सूचना दिए अचानक तोड़फोड़ कर दी गई।
मामले में व्यापारियों ने मंडी सचिव बलवीर सिंह यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने तानाशाही रवैया अपनाते हुए दुकानें तुड़वा दीं। व्यापारी सचिन जैन ने बताया, “चार साल पहले जब कांग्रेस सरकार के समय मंडी सचिव बलवीर यादव थे, तब उन्होंने हमें मौखिक रूप से दुकानें बनाने को कहा। हमने हजारों रुपए खर्च कर पक्की दुकानें बनाई और तब से यहीं कारोबार कर रहे थे। लेकिन आज बिना नोटिस या सूचना के दुकानें ढहा दी गईं। मेरी दुकान गिरने से करीब दो लाख का नुकसान हुआ है।”
सिर्फ इतना ही नहीं, व्यापारियों का आरोप है कि प्रशासन ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया। कुछ दुकानों को तो तत्काल गिरा दिया गया जबकि कुछ अन्य को हटाने के लिए समय दे दिया गया। इससे मंडी प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
वहीं मंडी सचिव बलवीर सिंह यादव का कहना है कि जिन दुकानों को तोड़ा गया, वे अवैध थीं और न तो वे किराया देते थे, न ही वहां व्यापार कर रहे थे। “यह दुकानें स्टोर रूम की तरह इस्तेमाल हो रही थीं और वर्षों से खाली पड़ी थीं। हमने कई बार नोटिस दिए, पर कोई जवाब नहीं आया। अब कार्रवाई की गई है,” सचिव यादव ने कहा।
इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि दुकानें अवैध थीं तो पहले क्यों बनाने दी गईं? और यदि नोटिस दिए गए थे, तो उसकी प्रति दिखाएं।
व्यापारियों ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की बात कही है और मांग की है कि नुकसान की भरपाई की जाए तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। मंडी में हुए इस घटनाक्रम से न सिर्फ व्यापारी समुदाय में रोष है, बल्कि यह सवाल भी उठ खड़ा हुआ है कि प्रशासन की कार्रवाई नियमों के तहत थी या फिर किसी साजिश का हिस्सा?
इस मामले ने खनियांधाना में प्रशासन बनाम व्यापारी विवाद को और गहरा कर दिया है, जिसका असर आने वाले दिनों में व्यापक रूप से देखने को मिल सकता है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
683





