इटारसी में खाली गैस टैंकर में जोरदार धमाका, 200 मीटर दूर तक गिरे पुर्जे आठ घायल

SHARE:

इटारसी | मध्य प्रदेश के इटारसी-खेड़ा क्षेत्र में मंगलवार शाम को एक बेहद ख़तरनाक हादसा हुआ, जिसमें एक खाली गैस टैंकर में वेल्डिंग के दौरान विस्फोट हो गया और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटनाक्रम ना केवल वर्कशॉप तक सीमित रहा, बल्कि आसपास से गुजर रहे राहगीरों को भी चपेट में ले गया।
खबर के मुताबिक, यह खाली टैंकर (Indian Oil Corporation) के लिए नरसिंहपुर से एथेन गैस ले करके आया था, जिसे वर्कशॉप में मरम्मत हेतु लाया गया था। टैंकर की कमानी पर वेल्डिंग चल रही थी कि अचानक ‘बैटरी केबिन’ में अर्थिंग के कारण धमाका हो गया। पुलिस के शुरुआती ब्यानानुसार, अर्थिंग के दौरान बैटरी-केबिन में शार्ट सर्किट या विद्युत् स्पार्क के ज़रिए विस्फोट हुआ, जिससे टैंकर का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके भारी-भरकम पुर्जे लगभग 200 मीटर पीछे तक गिरे।

इस विस्फोट में वर्कशॉप के कर्मचारी तो घायल हुए ही, बल्कि उस मार्ग से गुजर रही बाइक सवार आम जनता को भी चोटें आईं। घायल शहजाद सिंह के पैर में गहरी चोट आई है। वहीँ, बाइक पर अपनी माँ के लिए दवा लेने जा रहे नीरज पाल (24) और भाग रति पाल (40) तथा उनकी बाइक सवारी साथी रवि पाल (22) का भी चेहरा, हाथ-पैर गंभीर रूप से घायल हुआ है। नीरज ने बताया, “मैं बाइक से टैंकर के बगल से निकाल रहा था कि अचानक ब्लास्ट हुआ और मैं लगभग 50 फीट तक उड़ गया। बाइक पूरी तरह खराब हो गई।”

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आ रहा है कि मरम्मत के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं हुआ था। टैंकर ड्राइवर नीरज सिंह ने बताया कि कमानी टायर से लग रही थी, इसलिए पत्ती कटवाने गयी थी — ठीक इसी दौरान विस्फोट हो गया। थाना प्रभारी व एसडीओपी ने कहा कि विस्फोट की जाँच चल रही है, खासकर यह पता लगाया जा रहा है कि वेल्डिंग के समय टैंकर पूरी तरह खाली था या नहीं, व सुरक्षा उपकरण बने थे या नहीं।

हादसे में घायल होने वालों में शामिल हैं — शहजाद खान (58) निवासी आसफाबाद, नीरज पाल (24) निवासी गनेरा, भाग रति पाल (40) निवासी गनेरा, साहिल पाल (17), नीरज सिंह (25) निवासी जबलपुर (ड्राइवर), साहिल यादव, आकाश मालदार तथा रवि पाल (22) निवासी माखननगर गनौरा।
यह घटना हमें यह याद दिलाती है कि खतरनाक वाहनों व गैस टैंकरों की मरम्मत या वेल्डिंग के समय विशेष सावधानी व सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कितना महत्वपूर्ण है। विशेषकर तब जब वाहन खतरा मोल ले कर सड़क किनारे खड़ा हो और आम लोग उस मार्ग से गुजर रहे हों। सुरक्षित वेल्डिंग-प्रक्रिया, उपयुक्त अर्थिंग, इलेक्ट्रिक उपकरणों की नियमित जाँच व कार्यस्थल पर आपातकालीन निकास सुनिश्चित करना अनिवार्य है।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें
SURAJ MEHRA
Author: SURAJ MEHRA

साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!