
- शिवपुरी जिले के भौंती क्षेत्र में युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ा
- बिजली विभाग की लापरवाही और गलत बिलिंग से था परेशान
- ऊपर से अधिकारियों को दी चुनौती—“समाधान बिना नहीं उतरूंगा”
- घटना देख मौके पर उमड़ी भारी भीड़, मचा हड़कंप
- पुलिस और प्रशासन ने पहुंचकर युवक को समझाया
- घंटों की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित उतारा गया
रिपोर्ट:अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। भौंती क्षेत्र में एक युवक बिजली विभाग की लापरवाही से तंग आकर सोमवार सुबह अचानक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। ऊपर से ही उसने अधिकारियों को चुनौती देते हुए कहा—जब तक उसकी समस्या का हल नहीं किया जाएगा, वह नीचे नहीं उतरेगा।
स्थानीय लोगों ने पहले तो उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन युवक घंटों तक टावर पर डटा रहा। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

जानकारी के अनुसार, भौंती निवासी यह युवक पिछले पांच सालों से बिजली विभाग की अनियमित सप्लाई और गलत बिलिंग से परेशान था। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। नाराज होकर उसने यह कदम उठा लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने बातचीत और समझाइश के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। उसे भरोसा दिलाया गया कि उसकी शिकायत का समाधान जल्द किया जाएगा। इस घटना के चलते क्षेत्र में कुछ घंटों तक अफरा-तफरी और चर्चा का माहौल बना रहा।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें
Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है
80






