रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी। श्योपुर जिले के कूनो अभ्यारण्य से निकलकर पांच चीतों का एक झुंड बीते दो दिनों से शिवपुरी जिले की सीमा में घूम रहा है। जंगल से निकलकर यह चीते अब इंसानी आबादी के बिल्कुल करीब पहुंच चुके हैं। खास बात यह रही कि शिवपुरी के किरौली गांव में पूर्व विधायक स्व. जगदीश वर्मा के खेत पर ये चीते 24 घंटे से अधिक समय तक रुके, और इस दौरान उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ तक जमा हो गई।
भाजपा नेता प्रद्युम्न वर्मा उर्फ पप्पन ने बताया कि उनके फार्म हाउस पर चीतों की मौजूदगी की खबर मिलते ही उन्होंने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बुला लिया। उन्होंने खेत में ही इन चीतों के दीदार कराए और कई फोटो भी खींची।
“कई बार कूनो जाकर भी चीते नहीं दिखते, लेकिन इस बार हमारे खेत पर ही उनका दीदार हो गया,” उन्होंने कहा।
चीते बने खतरा भी, रोमांच भी
इस दौरान चीतों ने तीन भेड़ों को शिकार बनाया और खेत के पास स्थित तालाब से पानी पिया। वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार, यह स्थिति रोमांचक जरूर है, लेकिन खतरनाक भी हो सकती है। ग्रामीणों का उत्साह समझा जा सकता है, लेकिन ऐसे जानवरों के आसपास भीड़ इकट्ठा करना जानलेवा साबित हो सकता है।
वन विभाग और पुलिस सतर्क
चीतों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने चीतों की मूवमेंट को ट्रैक किया और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। फिलहाल झुंड शिवपुरी जिले के किरौली, रामखेड़ी और ठर्रा गांवों के आसपास देखा जा रहा है।
जंगल से आबादी की ओर बढ़ते कदम
कूनो से सटा शिवपुरी का पोहरी इलाका जंगली जानवरों की आम आवाजाही का मार्ग बनता जा रहा है। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह घटना एक तरफ कूनो परियोजना की सफलता का संकेत है, लेकिन साथ ही यह चेतावनी भी है कि वन्यजीवों की सुरक्षा और मानव-वन्यजीव संघर्ष से निपटने के लिए ठोस रणनीति बनानी होगी।
चीतों की इस अप्रत्याशित मौजूदगी ने ग्रामीणों में कौतूहल और रोमांच जरूर बढ़ाया है, लेकिन इसके साथ ही सुरक्षा और सजगता की ज़रूरत भी उतनी ही अहम हो गई है। कूनो के ये मेहमान कब तक शिवपुरी की सरहद में रुकते हैं, यह तो वक्त ही बताएगा।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
899





