✍️ रिपोर्ट : राजू अतुलकर
भोपाल, मध्यप्रदेश | राजधानी भोपाल की मिसरोद पुलिस ने एक संगठित फर्जीवाड़ा गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। यह गिरोह केंद्रीय विद्यालय CRPF कैंप बंगरसिया में आयोजित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की भर्ती परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थियों के माध्यम से परीक्षा दिलवा रहा था। त्वरित और सतर्क कार्यवाही करते हुए पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से नकद रकम, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं।
परीक्षा केंद्र से मिली सूचना बनी जांच की नींव
यह घटना तब सामने आई जब परीक्षा केंद्र क्रमांक 108035 के प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष को संदेह हुआ कि एक परीक्षार्थी की जगह कोई और व्यक्ति परीक्षा दे रहा है। उक्त परीक्षार्थी का नाम बबलेश मीणा था, लेकिन बायोमैट्रिक मिलान में विसंगति सामने आई। तुरंत मामले की गंभीरता को समझते हुए केंद्र प्रबंधन ने थाना मिसरोद को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी,, पुलिस उपायुक्त जोन-2 डॉ. संजय कुमार अग्रवाल तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महावीर मुजाल्दे एवं सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद रजनीश कश्यप कौल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीषराज सिंह भदौरिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए परीक्षा केंद्र पर दबिश दी और मौके से एक फर्जी परीक्षार्थी को हिरासत में लिया।
सघन पूछताछ में हुआ बड़े षड्यंत्र का खुलासा
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने प्रारंभ में अपना नाम बबलेश मीणा बताया, लेकिन पुलिस को उसकी भाषा और व्यवहार से संदेह हुआ। जब दौसा (राजस्थान) पुलिस से संपर्क कर पुष्टि कराई गई, तो सच्चाई सामने आई। आरोपी का असली नाम सोनू कुमार मिश्रा, निवासी पटना, बिहार है। उसने स्वीकार किया कि वह किसी और की जगह परीक्षा देने आया था और इसके पीछे एक सुनियोजित साजिश है।
पूछताछ में सोनू कुमार ने बताया कि उसकी पहचान पटना में पढ़ाई के दौरान जसवंत मीणा नामक व्यक्ति से हुई थी। जसवंत ने उसे यह प्रस्ताव दिया कि वह बबलेश मीणा के स्थान पर परीक्षा दे और इसके बदले उसे ₹50,000 मिलेंगे। गिरोह ने बबलेश से कुल ₹10 लाख में सौदा तय किया था, जिसमें से ₹2 लाख एडवांस दिए गए थे। जसवंत स्वयं इस सौदे से ₹6 लाख का लाभ अर्जित करने वाला था।
सोनू को 19 अप्रैल को दिल्ली से फ्लाइट के माध्यम से भोपाल भेजा गया, जहाँ वह एक होटल में रुका और 20 अप्रैल को परीक्षा देने पहुंचा, लेकिन बायोमैट्रिक मिलान में फेल होने पर उसका भेद खुल गया।
तीन गिरफ्तार, नकदी व डिजिटल उपकरण बरामद
तकनीकी विश्लेषण और पूछताछ के बाद पुलिस ने मुख्य सरगना जसवंत मीणा और परीक्षार्थी बबलेश मीणा को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों से पुलिस ने निम्नलिखित सामग्री बरामद की :
-
एक टैबलेट
-
दो मोबाइल फोन
-
फर्जी पहचान पत्र एवं दस्तावेज
-
₹1,50,000 नगद
गिरफ्तार आरोपी विवरण :
-
सोनू कुमार मिश्रा, पिता श्रीलाल मिश्रा, उम्र 31 वर्ष, निवासी कदमकुआं, पटना (स्थायी पता मधुबनी, बिहार)
-
जसवंत मीणा, पिता जगदीश मीणा, उम्र 30 वर्ष, निवासी इन्दा नगर, जगतपुरा, जयपुर।
-
बबलेश मीणा, पिता चिरंजीलाल मीणा, उम्र 27 वर्ष, ग्राम खिलचीपुर, थाना सलेमपुर, जिला दौसा, राजस्थान
कानूनी कार्रवाई एवं धाराएँ :
इस प्रकरण में थाना मिसरोद में अपराध क्रमांक 192/25 अंतर्गत धारा 319(2), 318(4), 336(3), 340(2), 214, 61(2) BNS, एवं 3D/4 मध्यप्रदेश मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना जारी है और अन्य संभावित लिंक व गिरोह के सदस्यों की तलाश की जा रही है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक मनीषराज सिंह भदौरिया के नेतृत्व में उप निरीक्षक राजकुमार गुप्ता, सउनि. चेतन गुप्ता, प्रआर. अशोक सिंह तोमर, आरक्षक आशीष गौर, योगेन्द्र कुशवाह, दीपक गुर्जर, धीरज गुर्जर, आप. प्रविन्द्र राजपूत, वसंत मांडले तथा अपराध शाखा से सउनि. साबिर खान, प्रआर. नीतेश सिंह, प्रआर. गिरजा शंकर, आरक्षक अजीत सिंह ने त्वरित और सूझबूझ से कार्य करते हुए इस जटिल गिरोह का पर्दाफाश किया।
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि परीक्षा प्रणाली में सेंध लगाने वाले गिरोह किस हद तक योजनाबद्ध तरीके से काम करते हैं। लेकिन भोपाल पुलिस की सजगता और तत्परता ने इस नेटवर्क को समय रहते पकड़ लिया, जिससे न केवल परीक्षा की शुचिता बनी रही, बल्कि समाज को एक कड़ा संदेश भी मिला है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
176





