रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | पिछोर क्षेत्र के खनियाधाना तहसील अंतर्गत मुहारीकलां खरीदी केंद्र पर इन दिनों समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी जारी है, लेकिन यहां किसानों के साथ बड़ा छलावा हो रहा था। शनिवार को क्षेत्रीय दौरे पर पहुंचे पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने जब खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया तो उन्होंने अव्यवस्थाओं और अवैध वसूली की पोल खोल दी।

विधायक लोधी ने किसानों से बातचीत कर खरीदी की प्रक्रिया को समझा, तो सामने आया कि तुलाई के नाम पर हर बोरी पर 50 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है। यह राशि किसानों से तब वसूली जा रही है, जब तुलाई का खर्च पहले ही सरकार वहन करती है। विधायक ने इस गंभीर अनियमितता की शिकायत मौके से ही एसडीएम सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को की और सख्त कार्रवाई की मांग की।
जिम्मेदार नदारद, प्राइवेट लोग तुलाई में लगे
विधायक लोधी ने जानकारी देते हुए बताया, “जब मैं मुहारीकलां खरीदी केंद्र पर पहुंचा, तो वहां का नजारा बेहद चिंताजनक था। जिम्मेदार कर्मचारी केंद्र से नदारद थे और तुलाई का कार्य प्राइवेट लोगों के भरोसे छोड़ा गया था। यह पूरी व्यवस्था ही सवालों के घेरे में है।”
उन्होंने आगे कहा, “किसानों से 50 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से वसूली की जा रही थी, जबकि इस खर्च की भरपाई सरकार करती है। यह पूरी तरह अवैध है और किसानों के हक पर चोट है। मैंने तत्काल एसडीएम को शिकायत कर मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।”
किसानों में आक्रोश, न्याय की उम्मीद
इस खुलासे के बाद किसानों में आक्रोश की लहर है। उनका कहना है कि पहले से ही मौसम की मार और लागत बढ़ने से वे परेशान हैं, ऊपर से इस तरह की अवैध वसूली उनके जले पर नमक छिड़कने जैसा है। किसानों को उम्मीद है कि विधायक द्वारा उठाए गए इस मुद्दे के बाद प्रशासन त्वरित कार्रवाई करेगा और दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।
प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल
इस घटना ने खरीदी केंद्रों पर निगरानी और प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि समय रहते इस प्रकार के निरीक्षण न किए जाएं, तो किसान शोषण का शिकार होते रहेंगे। ऐसे में यह आवश्यक है कि हर खरीदी केंद्र पर पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और किसानों को उनके अधिकारों से वंचित न किया जाए।
विधायक की सख्त चेतावनी

विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि आने वाले समय में भी किसी खरीदी केंद्र पर इस तरह की गड़बड़ी पाई गई, तो संबंधित कर्मचारियों और संस्थाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करवाई जाएगी।
मुहारीकलां खरीदी केंद्र की यह घटना शासन-प्रशासन के लिए एक चेतावनी है कि वह अपनी निगरानी प्रणाली को और मजबूत करे। किसानों की मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखना न सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी है, बल्कि समाज की नैतिक जिम्मेदारी भी है। विधायक की तत्परता ने एक बड़ी गड़बड़ी को उजागर कर किसानों के हक की रक्षा की है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर कितनी गंभीरता से कदम उठाता है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
620





