✍️ रिपोर्ट : अतुल कुमार जैन
चंदेरी (म.प्र.) | भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के शतकोत्तर रजत स्थापना वर्ष की ओर अग्रसर होते हुए, 2-3 अप्रैल 2025 को चंदेरी तीर्थ (अशोकनगर) पर अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ द्वारा एक विशेष पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में देशभर से आए पत्रकारों को प्रातः स्मरणीय आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री 108 महासागर जी का सान्निध्य प्राप्त हुआ।
मुनिश्री ने चेताया — “अब भी नहीं जगे, तो जैन संस्कृति विलोप की कगार पर”

मुनिश्री महासागर जी ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में कहा कि यदि जैन समाज अभी भी नहीं जागा, तो अगले 30-40 वर्षों में पंचम काल में जैन संस्कृति केवल इतिहास बनकर रह जाएगी। उन्होंने बताया कि हमारी संख्या चाहे एक करोड़ मानी जाए, फिर भी उसमें दिगंबर जैनों की संख्या 50 लाख से अधिक है। यदि प्रत्येक दिगंबर जैन प्रतिदिन मात्र ₹1 दान करें, तो सालभर में 180 करोड़ और 5 वर्षों में 700 करोड़ से अधिक राशि तीर्थों के जीर्णोद्धार के लिए जुटाई जा सकती है।
जागरूक पत्रकारिता की आवश्यकता
मुनिश्री ने कहा कि आज सोशल मीडिया के माध्यम से खबरें देश-विदेश तक तुरंत पहुंचती हैं। उन्होंने जैन पत्रकारों से अपेक्षा की कि वे अपने धर्म, तीर्थ और संस्कृति की रक्षा के लिए जिम्मेदार और जागरूक पत्रकारिता करें।
सम्मेलन में आए सुझाव एवं प्रस्ताव :
चैनल महालक्ष्मी के शरद जैन ने सम्मेलन के समापन में निम्न प्रस्ताव प्रस्तुत किए :
-
पंचकल्याणकों में 5-10% राशि तीर्थ जीर्णोद्धार हेतु हो।
-
चातुर्मास में तीर्थ संरक्षण हेतु अलग कलश की स्थापना।
-
हर जिनालय में तीर्थक्षेत्र कमेटी की गुल्लक अनिवार्य।
-
प्रभावशाली संतों के चातुर्मास प्राचीन तीर्थों पर हों।
-
प्रत्येक तीर्थ पर शिलालेख लगाकर पहचान सुनिश्चित की जाए।
-
संतों के सान्निध्य में तीर्थ संरक्षण कार्यक्रम हों।
-
सिद्ध व अतिशय क्षेत्रों के लिए स्पष्ट मापदंड तय हों।
-
तीर्थ संरक्षण हेतु वकीलों का पैनल बनाया जाए।
-
तीर्थों के साथ औषधालय, विद्यालय खोले जाएं।
-
सभी तीर्थों के दस्तावेज पूर्ण कर, बाउंड्री वॉल सुनिश्चित की जाए।
-
श्रावकों को सुख-दुख के अवसर पर दान की प्रेरणा दी जाए।
सम्मेलन की अध्यक्षता एवं विशेष सहभागिता
पूर्व अध्यक्ष श्री सुधीर सिंघई, संयोजक डी.के. जैन (इंदौर), श्री शैलेन्द्र जैन (अलीगढ़), डॉ. अखिल बंसल (जयपुर), श्री प्रदीप जैन (रायपुर), श्री संतोष घड़ीसागर, मीनू जैन (गाजियाबाद), सुरेंद्र जैन, डॉ. सुशील जैन, विकास जैन समेत अनेक पत्रकारों, समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों ने सम्मेलन को विचारों से समृद्ध किया।
राष्ट्रीय स्तरीय पत्रकार प्रोत्साहन योजना
शरद जैन ने जानकारी दी कि 22 अक्टूबर 2027 तक कुल 10 पत्रकार सम्मेलनों का आयोजन होगा, जिनके समापन पर पत्रकारों को ₹51000, ₹31000, ₹21000 व 10 सांत्वना पुरस्कार ₹2100 की राशि तथा 5 मौलिक लेख/रील बनाने पर अभिनंदन पत्र प्रदान किया जाएगा।
तीर्थक्षेत्रों के पुनरुद्धार की दिशा में मजबूत कदम
डी.के. जैन ने बताया कि अनुपयोगी सामग्री से ₹10 लाख राशि जुटाकर तीर्थों के कार्य में लगाई गई है, और इंदौर में 1000 घरों से ऐसी ही योजना की शुरुआत होगी।
अंत में एक भावनात्मक चेतावनी :
“जब तक हम जात-पंथ, नाम, गुटों में बंटे रहेंगे, तब तक हमारी संस्कृति बच नहीं पाएगी।” — सुधीर सिंघई
“कलम के पुजारी सो गए तो, नेता देश को बेच देंगे।”

अगर आप चाहें तो मैं इसी विषय पर एक वीडियो स्क्रिप्ट, न्यूज़ रील या सोशल मीडिया पोस्ट भी तैयार कर सकता हूँ। बताइए क्या चाहिए?
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: Tejas Reporter
151





