अतुल कुमार जैन, शिवपुरी
Shivpuri Crime News | शिवपुरी जिले के पिछोर क्षेत्र के मायापुर थाना अंतर्गत पडोरा पंचायत के मुजरा राउटोरा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक ही रात में तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिनमें एक बुजुर्ग दंपत्ति और पड़ोस में रहने वाली 60 वर्षीय महिला शामिल हैं। घटना स्थल पर पुलिस को तीनों की लाशें साड़ी के फंदे से लटकी हुई मिलीं। हत्यारों ने सोने-चांदी के गहनों और नकदी पर भी हाथ साफ किया है।
>> तीन हत्याओं से दहला शिवपुरी: बुजुर्ग और महिला को बनाया निशाना
>> गांव में खौफ का साया: सोने-चांदी और नकदी के लिए तीन लोगों की हत्या
>> हत्या या साजिश? बुजुर्ग दंपत्ति और महिला की रहस्यमयी मौत
>> पुलिस जांच में जुटी: हत्या के बाद नकदी और गहने गायब
>> शिवपुरी में नृशंस हत्याकांड: साड़ी के फंदे से लटकाई गई तीन लाशें
बच्चे ने देखी पहली बार दर्दनाक तस्वीर :
सोमवार सुबह, जब 10 वर्षीय नाती अपने दादा-दादी से मिलने पहुंचा, तो उसने सीताराम लोधी (65) और उनकी पत्नी मुन्नी लोधी (62) को मृत पाया। इसी दौरान पास के घर में रहने वाली सुरजमुखी (60) की भी लाश मिली। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दंपत्ति कुछ वर्षों से परिवार से अलग रह रहे थे। उनकी देखभाल के लिए उनका नाती अक्सर आया करता था।
हत्या से पहले संघर्ष के सबूत :
मौके पर मिले सबूत इस हत्याकांड की नृशंसता बयां कर रहे हैं। मुन्नी लोधी के कपड़े फटे हुए थे और उनकी कनपटी पर कुल्हाड़ी के उलटे हिस्से से वार किया गया था। इसके बाद उनका गला घोंटकर साड़ी के फंदे से लटका दिया गया। सीताराम लोधी, जो लंबे समय से बीमार थे और चलने-फिरने में असमर्थ थे, को भी गला दबाकर मौत के घाट उतारा गया। पास ही रहने वाली सुरजमुखी की भी हत्या गला घोंटकर की गई और उसकी लाश को साड़ी के फंदे से लटकाया गया।
गहने और नकदी गायब :
हत्या के बाद दोनों महिलाओं के सोने-चांदी के गहने गायब हैं। इसके साथ ही सीताराम लोधी के घर से 70 हजार रुपये नकद भी चोरी हो गए। घटनास्थल से कुल्हाड़ी बरामद की गई है, जिससे हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस अधिकारियों ने संभाली कमान :
तीन हत्याओं की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर और अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक हत्या के पीछे की वजह और आरोपियों का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।
इनका कहना…
“उनके दादा के हाथ-पैर नहीं हिल पाते थे। उन्हें फंदे पर लटकाकर आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया गया है। जेवर के साथ पैसे भी चोरी हुए हैं।
सुरेन्द्र लोधी, पोता“राउटोरा गांव में पति- पत्नी और उनके पड़ोसी के शव मिले हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अपनी जांच में जुटी हुई है।
प्रशांत शर्मा, एसडीओपी पिछोर“मायापुर थाना क्षेत्र के राउटोरा गांव में रहने वाले सीताराम लोधी (75 वर्ष) उनकी पत्नी मुन्नी बाई (70 वर्ष) और उनके पास में रहने वाली सूरज बाई (65 वर्ष) अपने घर में सो रहे थे. तभी किसी अज्ञात हत्यारे द्वारा उनकी हत्या की गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस ने पाया कि सीताराम लोधी के गले में फंदा लगा था, मुन्नी बाई के सिर में चोटें थीं, जबकि सूरज बाई का गला दबाकर हत्या की गई है.”
अमन सिंह राठौड़,एसपी शिवपुरी
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर” www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
310