रिपोर्ट-अतुल जैन
बामौर कलां | पीपल चौक स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर बामौर कलां में आज पौष कृष्णा एकादशी जे दिन मूलनायक 1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान एवं आठवें तीर्थकर श्री चन्द्रप्रभ भगवान् का जन्म एवं तप कल्याणक बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ! इस पुण्य अवसर पर प्रातः अभिषेक शांतिधारा क उपरान्त आर्यिका श्रेष्ठ 105 श्री विज्ञानमति माताजी द्वारा रचित श्री 1008 पार्श्वनाथ विधान का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ ! यह आयोजन खनियाधाना से पधारे विद्वान श्री शिवम जी शास्त्री के निर्देशन में संपन्न हुआ
इस आयोजन में पांच शांतिधारा पुन्यार्जक परिवारों ने भाग लिया, जिनमें जयकुमार, विमल, सुरेश चंद, अमोद, अभय, अभिषेक, अनुराग जैन यज्ञनायक परिवार, सुनील कुमार, सुरेंद्र, सत्येंद्र, सत्यम, वंश जैन व्यापार परिवार, उत्तम चंद, प्रदीप, मनीष, अनुराग, रोहित, राहुल जैन मिठया परिवार, संजीव कुमार, राजीव, दीपक, सौमिल, सजल, आदित्य जैन मिठया परिवार और सिंह पवन जी कृत्यज्ञ, समयक जैन सिंघई परिवार शामिल थे।
आयोजित श्री पार्श्वनाथ विधान में सौधर्म इन्द्र के रूप में सिं सुमत प्रकाश जी जैन सिंघई परिवार, कुवेर इंद्र कीर्ति जैन मोदी परिवार,ईशान इन्द्र के रूप में सिं जयकुमार जैन सिंघई परिवार, सनत्कुमार इन्द्र के रूप में इन्द्रसेन जैन मिठया परिवार और माहेन्द्र इन्द्र के रूप में संजय जैन मोदी परिवार ने भाग लिया। श्रीफल पुण्यार्जक श्रीमती श्वेता राजीव मामा बनीं !
विधान द्रव्य पुन्यार्जक के रूप में प्रकाश चंद और डॉ. चक्रेश जैन महायज्ञ नायक परिवार को सौभाग्य प्राप्त हुआ।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर” www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
596