दैनिक अक्षर दुनिया का भव्य स्वागत समारोह — मीडिया साथियों का हुआ सम्मान, प्रेस क्लब गठन का प्रस्ताव भी रखा गया

SHARE:

भोपाल | दैनिक अक्षर दुनिया एवं अक्षर दुनियां वेब टीवी न्यूज चैनल के तत्वाधान में राजधानी भोपाल के 9 मसाला रेस्टोरेंट में एक भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विनोद गोडसे और संतोष कमल उपस्थित रहे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में अक्षर दुनियां के प्रधान संपादक सुमेध वाघमारे ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का संचालन महेश वर्मा “अक्षर”, प्रदेश ब्यूरो प्रमुख द्वारा किया गया।

सभी अतिथियों एवं मिडिया साथियों का फूल-मालाओं से सम्मान किया गया। समारोह में दैनिक अक्षर दुनियां और वेब टीवी न्यूज चैनल की कार्य प्रणाली, आगामी योजनाओं और समाचार पत्र प्रकाशन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई।
इसी अवसर पर कन्हैयालाल मोरे को भोपाल ब्यूरो चीफ नियुक्त करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा गया और मिडिया जगत से जुड़ने पर सभी ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में इस आयोजन की सराहना की और कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारों की भूमिका निर्भीकता, सच्चाई और जनता की आवाज़ को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम के दौरान महेश वर्मा “अक्षर” ने प्रेस क्लब गठन का प्रस्ताव रखा, जिसे उपस्थित सभी पत्रकारों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया। जल्द ही इस पर कार्यान्वयन शुरू करने की घोषणा की गई।
अंत में आभार प्रदर्शन एवं स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।
इस गरिमामयी आयोजन में मिडिया जगत के अनेक सम्मानित साथी जैसे — राजू प्रजापति, सुमीत ढोके, नेतराम पटेल, शिवराज सिंह चौहान, डी. श्रीनिवासन, संजय साहू, अफजल खान, आदिल खान, गुरुप्रसाद शर्मा, जयंत नीरद, नीरद मैडम, शशांक मालवीय, राजेंद्र बिंजवे, कार्टूनिस्ट कैलाश दुबे, संकेत नायक, सूरज मेहरा, लक्ष्मी मैडम, दीपक पाटील आदि उपस्थित रहे।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें
SURAJ MEHRA
Author: SURAJ MEHRA

साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!