गुरुमां विज्ञाश्री माताजी के सान्निध्य में अष्टाह्निका महापर्व में उमड़ रहा श्रद्धा और भक्ति का सैलाब

SHARE:

✍️ रिपोर्ट : सौरभ जैन
भोपाल, मध्यप्रदेश । कार्तिक मास का पावन समय जैन धर्मावलंबियों के लिए एक बार फिर आत्मशुद्धि और आराधना का सुनहरा अवसर लेकर आया है। सिद्धों की भक्ति, तप और साधना का प्रतीक अष्टाह्निका महापर्व इस बार शीतलधाम में बड़ी श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया जा रहा है।

इस महापर्व में गुरुमां विज्ञाश्री माताजी ससंघ का मंगल सान्निध्य मिलना जैन समाज के लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है। वहीं विधानाचार्य श्री सृजन जैन गंजबासौदा के कुशल निर्देशन में सिद्धचक्र विधान का आयोजन चल रहा है, जिसने श्रद्धालुओं में नई आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार कर दिया है।
“आइए, इस अष्टाह्निका महापर्व में मिलकर सिद्धों की आराधना करें, आत्मशुद्धि के इस दिव्य अवसर को अपनाएं और अपने जीवन को भक्ति और पुण्य से आलोकित करें।”
महाअनुष्ठान की शुरुआत 29 अक्टूबर, बुधवार की सुबह घटयात्रा, मंडप शुद्धि और ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके बाद सिद्धचक्र विधान प्रारंभ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु आर्यिका माताजी के मंगल प्रवचन और आहार चर्या का लाभ ले रहे हैं।

संध्या के समय सात बजे सामायिक और प्रतिक्रमण का आयोजन होता है, जिसके बाद महाआरती, धर्मचर्चा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से पूरा परिसर भक्ति भाव से झूम उठता है।

30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह अभिषेक, वृहद शांतिधारा, नित्य पूजन और विधान का सिलसिला जारी रहेगा। शाम के कार्यक्रमों में महाआरती, सामायिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भक्ति और आनंद का वातावरण बन रहा है।

महापर्व का समापन 5 नवंबर, बुधवार की सुबह 6:30 बजे होगा। उस दिन वृहद शांतिधारा, शांति विधान, मंगल प्रवचन और विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद श्रीजी की भव्य शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली जाएगी, जो श्रद्धा और सौहार्द का सुंदर दृश्य प्रस्तुत करेगी।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आयोजन समिति ने मंडीदीप और औबेदुल्लागंज जैन मंदिरों से आने-जाने के लिए निशुल्क ऑटो व्यवस्था की है। इसके साथ ही प्रतिदिन विधान में बैठने वाले पात्रों के लिए शुद्ध सात्त्विक भोजन की विशेष व्यवस्था भी की गई है।

स्वर लहरी – शरद एंड पार्टी, गंजबासौदा द्वारा भक्ति गीतों और स्तोत्रों की सुमधुर धुनों से वातावरण और अधिक श्रद्धामय बन गया है।
कमेटी के अध्यक्ष मुकेश जैन, सचिव जयवर्धन जैन और कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने समाज के सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे इस पुण्य अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित करें।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
PANKAJ JAIN
Author: PANKAJ JAIN

पत्रकारिता में 2009 से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। "दैनिक अग्निबाण" में लंबी पारी के बाद "SCN NEWS" सहित कई संस्थानों में न्यूज़ डेस्क का नेतृत्व किया। वर्तमान में सा. "क्राइम अगेंस्ट न्यूज", दैनिक "तेजस रिपोर्टर" और कई डिजिटल प्लेटफार्म के संपादकीय प्रमुख हैं। सामाजिक सरोकारों, विशेषकर हाशिए पर खड़े वर्ग और अन्याय के मुद्दों पर लेखन में विशेष रुचि रखते हैं। इसके साथ ही "जिनोदय" और "पंकज का पंच" जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के निदेशक हैं, जो जनचेतना और वैचारिक संवाद को बढ़ावा देने का माध्यम हैं।

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!