✍️ रिपोर्ट – राजू अतुलकर
मण्डीदीप/रायसेन | मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ 1 नवंबर को दोपहर 3 बजे चावरा विद्या भवन, मण्डीदीप में किया जाएगा। यह आयोजन जिले के लिए गौरव का विषय है, क्योंकि खेलों के गढ़ कहे जाने वाले मण्डीदीप को प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर प्राप्त हुआ है।
इस प्रतियोगिता में नेटबॉल (14 वर्ष बालक/बालिका वर्ग) तथा बॉल-बेडमिंटन (14, 17 और 19 वर्ष बालक/बालिका वर्ग) की स्पर्धाएँ आयोजित की जाएँगी। पूरे प्रदेश से आए प्रतिभागी छात्र-खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम का शुभारंभ मछुआ कल्याण एवं मत्स्य पालन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिला प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पंवार के मुख्य आतिथ्य में होगा।
विशिष्ट अतिथि के रूप में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, भोजपुर विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र पटवा, तथा नगर पालिका परिषद मण्डीदीप की अध्यक्ष श्रीमती प्रिंयका राजेन्द्र अग्रवाल उपस्थित रहेंगी।
खेलों से बढ़ेगा विद्यार्थियों में अनुशासन और आत्मविश्वास
कार्यक्रम के आयोजन सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी डी.डी. रजक ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास होगा। राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका
इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग, रायसेन द्वारा सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा, आवास, भोजन एवं परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। खेल मैदानों को सजाया गया है और उद्घाटन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
स्थानीय खेल प्रेमियों में उत्साह
मण्डीदीप सहित रायसेन जिले के खेल प्रेमियों और अभिभावकों में इस आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है। बच्चों में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने की खुशी देखते ही बनती है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर“
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
52





