शिवपुरी | जिले के पोहरी से विधायक कैलाश कुशवाह ने शुक्रवार को प्रशासनिक लापरवाही का खुलासा करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। वे किसान बनकर हेलमेट पहन पोहरी कृषि उपज मंडी में खाद की लाइन में जा पहुंचे। करीब एक घंटे तक लाइन में खड़े रहकर उन्होंने देखा कि हालात कितने बदतर हैं — न पुलिस का कोई जवान मौजूद था, न तहसीलदार या एसडीएम।

शिवपुरी में विधायक कैलाश कुशवाह खुद पहुंचे खाद वितरण केंद्र,
एक घंटे तक लाइन में खड़े होकर लिया हकीकत का जायजा
— कहा, “पटवारी पहचान देखकर कूपन दे रहे, गरीब किसान खाली हाथ लौट रहे”
विधायक ने बताया कि सुबह चार बजे से किसान लाइन में लगे थे, लेकिन न पानी की व्यवस्था थी न कोई अफसर हालात संभालने वाला। कई किसान धक्कामुक्की में घायल हो गए। विधायक ने मौके से ही कलेक्टर को फोन कर अव्यवस्था की शिकायत की और कहा, “पटवारी चेहरे देखकर कूपन बांट रहे हैं, असली किसानों को खाद नहीं मिल रही।”

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दुकानों पर खाद निर्धारित दर से ज्यादा दाम पर बिक रही है और प्रशासन इसका संज्ञान नहीं ले रहा। कुशवाह ने कहा, “मैंने खुद देखा कि जिनकी पहचान पटवारी से है, उन्हें पहले कूपन दिए जा रहे हैं, बाकी किसान घंटों खड़े रहकर लौट रहे हैं।”
भीड़ बढ़ने पर विधायक ने एसडीएम और टीआई को मौके पर बुलाया, तब जाकर पुलिस पहुंची और स्थिति पर काबू पाया गया। विधायक ने कहा, “किसान को खाद मिलना तो दूर, एक घंटे में तीन-चार फीट ही आगे बढ़ पाया। सरकार को तत्काल इस व्यवस्था को दुरुस्त करना चाहिए।”
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर“
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें
Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है
194






