✍️ रिपोर्ट – राजू अतुलकर
रायसेन/मंडीदीप | जिले के खेल प्रेमियों के लिए यह वर्ष ऐतिहासिक होने जा रहा है। 21 साल बाद यानी 2004 के बाद पहली बार रायसेन जिले के मंडीदीप नगर स्थित विवेक जागृति स्कूल में संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता (अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग) का आयोजन किया जा रहा है।
यह प्रतियोगिता भोपाल संभाग ज़ोन के अंतर्गत 24 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगी।
वी.जे. स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष रिज़वान अली ने बताया कि इस महत्त्वपूर्ण प्रतियोगिता में राजगढ़, सीहोर, विदिशा, भोपाल और रायसेन जिले की टीमें दमखम दिखाने मैदान में उतरेंगी। मंडीदीप का यह आयोजन जिले में कबड्डी के पुनर्जागरण का प्रतीक बन सकता है।
खेल प्रशिक्षक विराट मिश्रा ने बताया कि यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों को अपने खेल कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर देगा, बल्कि युवाओं में खेल के प्रति नई ऊर्जा भी भरेगा।

इसी के साथ मंडीदीप नगर के लिए एक और गर्व का विषय यह है कि विवेक जागृति स्कूल के दो विद्यार्थी — निखिल मीणा और राज लोवंशी का चयन राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इन दोनों खिलाड़ियों ने मेहनत और समर्पण से नगर का नाम रोशन किया है।
नगर के वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश सोनी, वरिष्ठ खेलप्रेमी प्रशिक्षक निसार उल्लाह खान, कपिल देव सिंह चौहान, कपिल पाठक, मिथिलेश रघुवंशी और पवन श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने सभी खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएँ दीं।
इस आयोजन से न केवल जिले के खिलाड़ियों को मंच मिलेगा बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए यह एक प्रेरणादायक उदाहरण भी बनेगा —
कि अगर अवसर और सहयोग मिले, तो छोटा नगर भी बड़ा खेल इतिहास लिख सकता है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
58





