रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिले में पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर को अत्यंत श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया और उनके परिवारजनों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस लाइन शिवपुरी के पुलिस परेड ग्राउंड स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित किया गया, जहां जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, पुलिसकर्मी तथा आमजन उपस्थित रहे।
वीरता की अमरगाथा: 21 अक्टूबर 1959 की घटना

पुलिस स्मृति दिवस की पृष्ठभूमि में 21 अक्टूबर 1959 की वह ऐतिहासिक घटना जुड़ी है, जब भारत-तिब्बत सीमा पर लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ की तीसरी बटालियन की एक कंपनी पर चीनी सेना ने घात लगाकर हमला कर दिया था। मात्र 21 भारतीय जवानों की उस गश्ती टुकड़ी ने साहसपूर्वक मुकाबला किया और देश की रक्षा करते हुए 10 जवान वीरगति को प्राप्त हुए। उन्हीं शहीदों की स्मृति और सम्मान में यह दिवस प्रतिवर्ष देशभर में मनाया जाता है।
शिवपुरी में कार्यक्रम का आयोजन
शिवपुरी पुलिस द्वारा आयोजित इस स्मृति दिवस कार्यक्रम में देश की एकता, अखंडता, और आंतरिक सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले 191 जवानों को याद किया गया, जिनमें मध्यप्रदेश के 11 जवान शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ ने देशभर के शहीद 191 पुलिस जवानों के नामों का वाचन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

इस गरिमामयी कार्यक्रम में जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, डीएफओ शुधांशु यादव, शिवपुरी जेल अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, एसडीओपी संजय चतुर्वेदी, रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती, कोतवाली, देहात, फिजीकल, यातायात थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
शहीद परिजनों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। यह क्षण भावुकता से भरपूर रहा, जब उपस्थित जनसमूह ने खड़े होकर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों को सम्मान के साथ नमन किया।
एक प्रेरणा का स्रोत
इस आयोजन ने न केवल शहीदों की कुर्बानी को याद किया, बल्कि यह भी दिखाया कि समाज और प्रशासन उनके परिवारजनों के साथ है। यह कार्यक्रम उपस्थित जनसमूह के लिए प्रेरणा और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश लेकर आया।
पुलिस स्मृति दिवस न केवल उन वीर सपूतों को याद करने का दिन है जिन्होंने देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, बल्कि यह हर नागरिक को यह स्मरण दिलाने का भी दिन है कि हमारी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों की सेवा और बलिदान अनमोल है। शिवपुरी में आयोजित यह कार्यक्रम देशभक्ति, कृतज्ञता और प्रेरणा का जीवंत उदाहरण बना।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
66





