मंडीदीप में जैन मंदिर और चैत्यालय सहित अन्य धार्मिक स्थलों के आसपास गंदगी का अंबार, श्रद्धालु परेशान, प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल

SHARE:

✍️ रिपोर्ट-सौरभ जैन
मंडीदीप | नगर की स्वच्छता व्यवस्था दिनों-दिन बदतर होती जा रही है। श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर के सामने और पीछे लंबे समय से जमा कचरे के ढेरों ने क्षेत्र की पवित्रता को धूमिल कर दिया है। मंदिर के दोनों ओर स्थायी रूप से कचरा फेंकने की जगह बना दी गई है, जिससे श्रद्धालुओं को न केवल आवागमन में बल्कि पूजा-अभिषेक के दौरान भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।

इसी प्रकार की स्थिति पटेल नगर स्थित तारण तरण जैन चैत्यालय के आसपास भी देखने को मिल रही है। वहां भी गंदगी और दुर्गंध के कारण श्रद्धालु परेशान हैं, और धार्मिक कार्यक्रमों में बाधा उत्पन्न हो रही है। केवल यही नहीं, नगर के अन्य कई धार्मिक स्थलों के आसपास भी स्वच्छता की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। पूरे नगर में सफाई व्यवस्था बदहाल नजर आ रही है, जिससे नागरिकों में असंतोष बढ़ता जा रहा है।
                                   महावीर दिगंबर जैन मंदिर पटेल नगर के निकट
स्थानीय समाजजनों ने कई बार नगर पालिका के अध्यक्ष और सी.एम.ओ. को इस समस्या की जानकारी दी, परंतु अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। लोगों का कहना है कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर पल्ला झाड़ लेते हैं। सबसे खेद की बात यह है कि भगवान महावीर निर्माण महोत्सव जैसे पावन अवसर पर भी नगर प्रशासन द्वारा सफाई की कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं की गई।
इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी विनोद कुमार जैन (RNG) ने बताया कि श्री महावीर जैन मंदिर, तारण तरण चैत्यालय तथा अन्य धार्मिक स्थलों के आसपास फैली गंदगी और दुर्गंध से श्रद्धालु अत्यंत परेशान हैं। उन्होंने नगर परिषद से तत्काल प्रभाव से सफाई अभियान चलाने और कचरा घरनुमा ढेरों को हटाने की मांग की है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि स्वच्छ भारत मिशन के बावजूद यदि नगर के धार्मिक स्थल इस स्थिति में हैं, तो यह प्रशासन की गंभीर लापरवाही और संवेदनहीनता का प्रमाण है। नागरिकों ने अपेक्षा जताई है कि नगर परिषद शीघ्र कार्रवाई करते हुए मंदिरों और चैत्यालयों के आसपास स्वच्छता बहाल करे, ताकि धार्मिक आस्था और नगर की गरिमा दोनों बनी रहें।
इनका कहना…
“जैन मंदिर और चैत्यालय के आसपास की गंदगी नगर प्रशासन की घोर लापरवाही को दर्शाती है। पवित्र स्थलों के पास कचरे के ढेर होना असहनीय है। श्रद्धालु परेशान हैं और नगर की छवि धूमिल हो रही है। मैं नगर पालिका से मांग करता हूँ कि तत्काल सफाई अभियान चलाकर इन क्षेत्रों की स्वच्छता और पवित्रता बहाल की जाए ।”
विनोद कुमार जैन (RNG)
वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी
“दीपावली के चलते सफाई कर्मचारियों की कम उपस्थिति के कारण नगर में सफाई अभियान में कुछ दिक्कत आई है, फिर भी वे सीमित संसाधनों में ज्यादा से ज्यादा सफाई करने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रशांत जैन, नगर पालिका परिषद मंडीदीप

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Tejas Reporter
Author: Tejas Reporter

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!