रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जन-मन आवास योजना के अंतर्गत ग्राम पिछोर की आगरा में दीपावली के पावन अवसर पर नव-निर्मित आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम बड़ी धूमधाम और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने खुशी की चमक चेहरे पर लिए इस खुशहाल पल को मनाया, जो उनकी नई जिंदगी की शुरुआत का प्रतीक बना।
इस खुशी भरे अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य कामता-रघुवीर सिंह लोधी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत शिवपुरी नरेंद्र नरवरिया मौजूद रहे। उन्होंने लाभार्थियों को नए घरों की चाबियाँ सौंपकर इस योजना के सफल क्रियान्वयन का आश्वासन दिया।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जन-मन आवास योजना से ग्रामीणों को सशक्त और सुरक्षित आवास सुविधा प्रदान कर उनके जीवन में स्थिरता आएगी।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों और ग्रामीणों ने मिलकर “जन-मन दीपावली” उत्सव मनाया, जिसमें बच्चों को मिठाइयाँ, फुलझड़ी और पटाखे वितरित किए गए। इससे पूरे ग्राम में दीपावली की खुशियाँ चार गुना बढ़ गईं और आनंद का माहौल छा गया।
इस उत्सव में गाँव के छोटे-बड़े सभी लोग एक साथ दीपों की रोशनी में एकता और सौहार्द्र का संदेश देते नजर आए।कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष रामरतन लोधी, सरपंच सुल्तान सिंह कोली, नोडल अधिकारी विवेक लोधी, सचिव संगठन के जिला अध्यक्ष अजब सिंह लोधी, सचिव वीर सिंह यादव, सचिव अवधशरण शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे। सभी ने एक-दूसरे को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएँ देते हुए इस अवसर को पारंपरिक एवं सांस्कृतिक रंगत के साथ मनाया।

यह गृह प्रवेश कार्यक्रम न केवल लाभार्थियों के लिए बल्कि पूरे ग्राम के लिए खुशियों का त्योहार साबित हुआ, जिसने यह दर्शाया कि शासन की जन-मन आवास योजना ग्रामीण जीवन में उज्जवल बदलाव ला रही है। ग्रामवासियों ने इस योजना के लिए शासन तथा संबंधित अधिकारियों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने की उम्मीद जताई।जन-मन आवास योजना के माध्यम से पूर्व में अनेकों परिवारों को घर दिए जा चुके हैं, जो अब सुरक्षित और गरिमापूर्ण जीवन जी रहे हैं।
इस योजना के निरंतर विस्तार से ग्रामीण क्षेत्र में समृद्धि और विकास की नई कहानी लिखी जा रही है। जन-मन आवास योजना के लाभग्रामीण परिवारों को सशक्त आवास उपलब्ध करानानये घरों के माध्यम से जीवन की गुणवत्ता में सुधारसामाजिक समरसता और एकता को बढ़ावा देना और असुरक्षा दूर कर सुकूनदायक जीवन देना
इस गृह प्रवेश और दीपावली उत्सव ने साबित कर दिया कि सही नीतियों और योजनाओं के माध्यम से ग्राम जीवन में खुशहाली लाना संभव है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
44





