रिपोर्ट – प्रेमनारायण और मनोज
नरसिंहपुर | ग्राम रोसरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) राजमार्ग में सोमवार को नेत्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल के रूप में मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा खंड चिकित्सीय अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण अंचल के उन मरीजों को दृष्टि संबंधी उपचार उपलब्ध कराना था, जो आर्थिक तंगी या जागरूकता के अभाव में अपनी आंखों का इलाज नहीं करवा पाते।
67 मरीजों की जांच, 27 मरीजों को भेजा गया ऑपरेशन हेतु
शिविर में कुल 67 मरीजों की नेत्र जांच की गई, जिनमें से 31 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह पर 27 मरीजों को झोतेश्वर नेत्र चिकित्सालय में ऑपरेशन हेतु भेजा गया, जहां उनका ऑपरेशन पूरी तरह निःशुल्क किया जाएगा। इसके अलावा ऑपरेशन के बाद मरीजों को दवाइयां और चश्मे भी निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे।
चिकित्सकों और कर्मचारियों का रहा सराहनीय योगदान

शिविर की सफलता में डॉ. रामजीबन पटेल, डॉ. महेंद्र सिंह पटेल, डॉ. आशुतोष गुप्ता, तथा नेत्र सहायक गोपाल जाटव सहित सीएचसी राजमार्ग के समस्त कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। सभी स्वास्थ्यकर्मी सुबह से शाम तक मरीजों की जांच, रजिस्ट्रेशन और परामर्श में सक्रिय रूप से जुटे रहे।
मरीजों ने जताया आभार
शिविर में आए ग्रामीणों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन गांव-गांव तक पहुंचने चाहिए। वृद्ध ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से आंखों में धुंधलापन और दर्द की समस्या थी, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे उपचार नहीं करा पा रहे थे। अब उन्हें सरकारी सहायता से निःशुल्क ऑपरेशन का अवसर मिला है, जिसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया।
स्वास्थ्य विभाग की पहल
सीएचसी राजमार्ग के चिकित्सकों ने बताया कि विभाग समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन करता है ताकि मोतियाबिंद जैसी सामान्य लेकिन गंभीर बीमारी का समय रहते उपचार हो सके। इस दौरान टीम ने लोगों को नेत्र स्वच्छता, नियमित जांच और धूप में चश्मे के उपयोग की सलाह भी दी।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
144





