✍️रिपोर्ट-प्रेमनारायण/मनोज कुमार
नरसिंहपुर | मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और नरसिंहपुर जिले के प्रभारी मंत्री, गोविंद सिंह राजपूत, ने आज नरसिंहपुर में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की भावांतर योजना को किसानों के लिए एक बड़ी राहत बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों के हितों की रक्षा और उनकी उपज का तुरंत उचित मूल्य सुनिश्चित करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।
मंत्री राजपूत ने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा है कि किसान को उनकी उपज का पूरा लाभ मिले। उन्होंने बताया कि भावांतर योजना के तहत किसानों की उपज का विक्रय मूल्य सुनिश्चित किया गया है, और बाज़ार मूल्य और न्यूनतम समर्थन मूल्य के बीच का अंतर सीधे किसानों के खाते में भावांतर राशि के रूप में जमा किया जाएगा।

योजना और पंजीयन की स्थिति बताते हुए उन्होंने कहा, “नरसिंहपुर जिले में 86,960 हेक्टेयर में सोयाबीन बोया गया है, और अभी तक 8,392 हेक्टेयर का पंजीयन हो चुका है। सोयाबीन का पंजीयन 3 तारीख से शुरू हुआ है और इसकी अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित की गई है।”
मंत्री राजपूत ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने न तो भावांतर योजना लागू की और न ही सोयाबीन की खरीददारी की। यह हमारी सरकार है जिसने पहली बार सोयाबीन पर भावांतर योजना लागू की है।”उन्होंने आगे बताया कि योजना को लेकर कुछ लोग खासकर कांग्रेस के नेता भ्रम फैला रहे हैं,लेकिन यह योजना किसानों को सर्वे, रिजेक्ट होने या भुगतान में देरी जैसी समस्याओं से बचाएगी। उन्होंने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए कि पंजीयन प्रक्रिया के दौरान किसी भी किसान को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
मंत्री राजपूत ने किसानों से अपील की कि वे तय समय-सीमा के अंदर अनिवार्य रूप से अपना पंजीयन कराएं ताकि वे इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ उठा सकें।हालांकि मंत्री ने कार्यक्रम में देरी से आने के लिए पत्रकारों से विनम्रतापूर्वक क्षमा भी मांगी
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें
Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है
106





