दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां सतरिया गांव (पटेरा ब्लॉक) में कुशवाहा समाज के युवक पुरुषोत्तम कुशवाहा को ब्राह्मण समाज के दबाव में एक अपमानजनक सजा दी गई — उसे ब्राह्मण युवक अन्नू पांडे के पैर धोकर वह पानी पीने को मजबूर किया गया। इतना ही नहीं, युवक से यह भी कहलवाया गया कि वह जिंदगीभर ब्राह्मण समाज की पूजा करेगा। इसके साथ ही 5100 रुपये का अर्थदंड भी वसूल लिया गया।
AI फोटो बनी विवाद की वजह
मामले की शुरुआत तब हुई जब पुरुषोत्तम कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर अनुज पांडे की AI से बनाई तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह जूतों की माला पहने दिखाया गया था। इस तस्वीर से ब्राह्मण समाज नाराज़ हो गया और पंचायत बुलाकर युवक को अपमानजनक सजा दी गई।

“घटना संविधान के खिलाफ -कांग्रेस
विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा ये घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है ,देश के संविधान के खिलाफ है ,और सख्त कार्यवाही की मांग की है
समाज पर काला धब्बा
एक तरफ देश 5G और AI युग में आगे बढ़ रहा है, वहीं 2025 में भी जातिवाद और अमानवीय व्यवहार समाज पर काला धब्बा हैं।
यह घटना SC/ST एक्ट की धाराओं के उल्लंघन के दायरे में आती है,
पुलिस ने की FIR दर्ज
बता दें कि मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने भी देर नही की और थाना पटेरा पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।फ़िलहाल पुलिस लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही है

तनाव का माहौल, चुप है समाज
वीडियो वायरल होने के बाद गांव में तनाव का माहौल है। कुशवाहा समाज के लोग अब भी डर के साए में हैं।
पुरुषोत्तम ने माफी मांगी और जुर्माना भी दिया, लेकिन सवाल वही —
क्या यह न्याय था या अपमान की पराकाष्ठा?
बुंदेलखंड के ग्रामीण समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव और रूढ़िवादिता की यह घटना न सिर्फ दमोह के इतिहास पर काला धब्बा है, बल्कि यह बताती है कि आज भी भारत के कई हिस्सों में समानता सिर्फ संविधान के पन्नों तक सीमित है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें
Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है
194






