एकता, अनुशासन और राष्ट्रभावना का अद्भुत संगम – बामौर कलाँ में संघ का शताब्दी पथ संचलन सम्पन्न

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | बामौर कलाँ नगर में शनिवार, 11 अक्टूबर को विजयदशमी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर एक भव्य एवं अनुशासित पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह ऐतिहासिक अवसर नगर के इतिहास में प्रेरणादायक दिवस के रूप में दर्ज हो गया।
प्रातः 10:00 बजे टेकरी मंदिर परिसर से प्रारंभ हुआ संचलन नगर के प्रमुख मार्गों — तालाब वाली माता मंदिर गली, मुख्य बाजार मार्ग, बस स्टैंड रोड आदि से होते हुए पुनः टेकरी मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुआ।
इस दौरान पूरे नगर का वातावरण देशभक्ति गीतों, घोषों और ‘वंदे मातरम्’ के जयघोषों से गुंजायमान रहा।
सैकड़ों स्वयंसेवकों की अनुशासित उपस्थिति

संचलन में ग्राम बामौर कलाँ के अलावा आसपास के ग्रामीण अंचलों से आए सैकड़ों स्वयंसेवक, युवा, व्यापारी वर्ग के सदस्य, वरिष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस अवसर पर संघ के दायित्ववान कार्यकर्ता हरिराम नौगरैया, राजेन्द्र जैन (खनियाधाना) तथा संघ चालक जितेन्द्र जैन (खनियाधाना) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पूर्ण गणवेश में अनुशासित पंक्तियों में चलते स्वयंसेवकों का दृश्य देखकर नगरवासी अभिभूत हो उठे। हर कदम पर अनुशासन, एकता और राष्ट्रभावना की झलक स्पष्ट दिखाई दी।
नगरवासियों ने किया फूल वर्षा से स्वागत
संचलन मार्ग में जगह-जगह नगरवासियों ने फूलों की वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।
बच्चे, महिलाएँ और बुजुर्ग उत्साहपूर्वक संचलन के दोनों ओर खड़े होकर जयघोष कर रहे थे।
हर घर, हर गली में देशभक्ति का माहौल देखते ही बन रहा था।
विजयदशमी पर्व का प्रेरणादायी संदेश

संचलन के समापन पर टेकरी मंदिर परिसर में एक संक्षिप्त सभा का आयोजन किया गया, जिसमें संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने विजयदशमी पर्व के महत्व एवं संघ के शताब्दी वर्ष से जुड़े प्रेरणादायी संदेश साझा किए।
उन्होंने समाज में एकता, अनुशासन और राष्ट्रभावना को जीवन का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि संघ का यह सौवां वर्ष भारत की सांस्कृतिक चेतना को नए आयाम देगा।
प्रशासन रहा मुस्तैद
पथ संचलन के दौरान नगर की पुलिस एवं प्रशासनिक टीम पूरी तरह मुस्तैद रही।
मुख्य मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण एवं अनुशासन बनाए रखने हेतु स्थानीय पुलिस बल सक्रिय रूप से तैनात रहा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रशासनिक सहयोग की नगरवासियों ने सराहना की।
आयोजन बना प्रेरणा का प्रतीक
यह आयोजन न केवल विजयदशमी पर्व का प्रतीक बना, बल्कि समाज में संगठन, देशभक्ति और सामाजिक समरसता का संदेश भी दे गया।
नगर के इतिहास में यह दिन एक स्मरणीय एवं प्रेरणादायी दिवस के रूप में अंकित किया जाएगा।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!