रिपोर्ट – राजू अतुलकर
भोपाल/रायसेन | भोपाल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में आयोजित संभागीय शालेय हॉकी प्रतियोगिता में रायसेन जिले की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। अंडर-19 और अंडर-17 वर्ग में रायसेन की बालिकाओं ने अपने दमदार खेल से सभी को प्रभावित किया और तीन वर्गों में विजेता बनकर जिले का नाम रोशन किया।
अंडर-19 बालिका वर्ग : रायसेन की प्रियांशी, सलोनी और इशिता का जलवा
अंडर-19 बालिका वर्ग के फाइनल में रायसेन ने भोपाल को 10-0 के विशाल अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया। रायसेन की प्रियांशी ने 4 गोल, जबकि सलोनी और इशिता ने 2-2 गोल दागे। टीम ने आक्रामक और अनुशासित खेल दिखाते हुए भोपाल को पूरे मैच में गोल का कोई मौका नहीं दिया।

अंडर-19 बालक वर्ग : सौरभ के गोल से रायसेन को जीत
बालक वर्ग में भी रायसेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भोपाल को 1-0 से मात दी। निर्णायक गोल सौरभ ने किया, जिसने पूरे मैच का पासा पलट दिया। इस जीत के साथ रायसेन ने बालक वर्ग में उपविजेता बनकर उत्कृष्ट प्रदर्शन दर्ज किया।
अंडर-17 बालिका वर्ग : विदिशा पर रायसेन की प्रचंड जीत
अंडर-17 बालिका वर्ग के फाइनल में रायसेन ने विदिशा को 8-0 से रौंद दिया। इस मैच में भूमिका पटेल ने 4 गोल, पायल नौरिया ने 2, और प्रतीक्षा तथा महक मालवी ने 1-1 गोल दागकर टीम को शानदार जीत दिलाई।
अंडर-17 बालक वर्ग : स्टेट हॉकी अकादमी से भिड़े रायसेन के खिलाड़ी
अंडर-17 बालक वर्ग में रायसेन को भोपाल से 5-0 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण था क्योंकि भोपाल की टीम मध्यप्रदेश राज्य खेल अकादमी (स्टेट हाई परफ़ॉर्मेंस सेंटर) के खिलाड़ियों से सुसज्जित थी। इसके बावजूद रायसेन के खिलाड़ियों ने दमदार संघर्ष दिखाया।

खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर मंडीदीप के खिलाड़ी रहे खास आकर्षण
रायसेन जिले की टीमों में खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर मंडीदीप के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल थे जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासित और उत्साही खेल का प्रदर्शन किया।
जिले के अधिकारियों ने दी बधाई
रायसेन की शानदार उपलब्धि पर जिला कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी डी.डी. रजक, और जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश यादव ने विजेता खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों प्रहलाद राठौड़, नरेंद्र सेन और संध्या मेहरा को हार्दिक बधाई दी।
अधिकारियों ने कहा कि “रायसेन की बेटियों और युवाओं ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से जिले को गर्वान्वित किया है, यह सफलता आने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।”
खेल भावना और अनुशासन का उदाहरण बना रायसेन
इस प्रतियोगिता ने रायसेन जिले को हॉकी का उभरता केंद्र साबित कर दिया है। खेलो इंडिया सेंटर से निकले ये युवा खिलाड़ी अब राज्य और राष्ट्रीय स्तर की तैयारियों में जुटेंगे। रायसेन का यह प्रदर्शन साबित करता है कि छोटे जिलों की प्रतिभा भी अगर सही मार्गदर्शन पाए, तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकती है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
52





