रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | थाना बामौरकलां पुलिस ने एक गंभीर अपराध में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। मामला ग्राम खिरिया में जमीनी विवाद के चलते हुई मारपीट से जुड़ा है, जिसमें आरोपियों ने फरियादी पर जानलेवा हमला किया था।
घटना दिनांक 28 जून 2025 की है, जब फरियादी महेश पुत्र दीपा सेन (45 वर्ष), निवासी ग्राम खिरिया ने थाना बामौरकलां में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जमीनी विवाद के चलते गांव के ही इन्द्रपाल यादव, बृगभान यादव, कृष्णपाल यादव, सालिगराम यादव, रामराजा यादव, लालसाहब यादव, अरविंद यादव, श्रीराम यादव निवासी ग्राम खिरिया एवं वीरपाल यादव निवासी कालीपहाड़ी ने मिलकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बामौरकलां में अपराध क्रमांक 79/2025 धारा 109, 296, 115(2), 191(2), 191(3), 190, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। चूंकि यह प्रकरण हत्या के प्रयास से जुड़ा गंभीर मामला था, इसलिए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ ने फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी (पिछोर) प्रशांत शर्मा के सतत मार्गदर्शन में थाना बामौरकलां पुलिस लगातार तलाश में जुटी रही।
आरोपीगण चालाक और शातिर प्रवृत्ति के थे, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहे थे। पुलिस द्वारा लगातार की जा रही पतारसी और निगरानी के बाद दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर सभी आठ फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम —
1. इन्द्रपाल पुत्र स्व. बृगभान यादव (29 वर्ष) निवासी ग्राम खिरिया
2. कृष्णपाल पुत्र श्रीराम यादव (25 वर्ष) निवासी ग्राम खिरिया
3. सालिगराम पुत्र रामराजा यादव (27 वर्ष) निवासी ग्राम खिरिया
4. रामराजा पुत्र देवीसिंह यादव (50 वर्ष) निवासी ग्राम खिरिया
5. लालसाहब पुत्र मजबूत सिंह यादव (37 वर्ष) निवासी ग्राम खिरिया
6. अरविंद पुत्र रामराजा यादव (25 वर्ष) निवासी ग्राम खिरिया
7. श्रीराम पुत्र पंचम सिंह यादव (55 वर्ष) निवासी ग्राम खिरिया
8. वीरपाल पुत्र साकूलाल यादव (25 वर्ष) निवासी ग्राम कालीपहाड़ी
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायार्थ जेएमएफसी न्यायालय खनियाधाना के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस सफलता में थाना प्रभारी उनि. राजकुमार सिंह के नेतृत्व में सउनि. दिनेश पांडेय, सउनि. संदीप कुजूर, प्रआर. नरेश कुमार शर्मा, आर. राजकुमार सिंह गुर्जर, आर. शंकर भाबर, आर. पंकज साहू, आर. सत्यम बैरागी, आर. हरीकृष्ण जाट, आर. परवेन्द्र रावत, आर. राहुल लोधी, आर. अनिल जादौन, आर. सुनील योगी, आर. आकाश सिंह एवं आर. चालक सत्यवीर गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने पूरी टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहा और कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि फरार अपराधियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा, और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई करती रहेगी।
“थाना बामौरकलां पुलिस की यह कार्रवाई कानून के प्रति विश्वास और अपराधियों में भय का संदेश देती है।” — एसपी शिवपुरी अमन सिंह राठौड़
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
432





