रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
बामौर कलां | गांव का श्मशान घाट आज दुर्दशा का शिकार है, और इसकी बदहाल स्थिति देखकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। जब स्थानीय निवासी सतेंद्र शर्मा (उर्फ गोलू), उम्र 26 वर्ष, के अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजन श्मशान घाट पहुंचे, तो वहां की भयावह स्थिति देखकर वे स्तब्ध रह गए। न तो खड़े रहने के लिए समुचित जगह थी और न ही किसी बुनियादी सुविधा का नामोनिशान। गंदगी और अव्यवस्था का आलम यह था कि लोगों को अंतिम संस्कार संपन्न करने में भी कठिनाई हो रही थी।
श्मशान घाट में न सुविधाएं, न देखरेख, आखिर कहां गया फंड?
ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत के सचिव और सरपंच ने श्मशान घाट के निर्माण कार्य के नाम पर सरकारी धन निकाल लिया, लेकिन जमीन पर कोई कार्य नहीं किया गया। वहां न तो बैठने की व्यवस्था है, न पानी की सुविधा और न ही छाया का कोई इंतजाम। गर्मी के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जहां लोगों को चिलचिलाती धूप में अंतिम संस्कार करना पड़ता है।
गंदगी और कचरे का अंबार, प्रशासन मौन

श्मशान घाट में चारों ओर गंदगी फैली हुई है, जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं। शासन-प्रशासन इस बदहाल स्थिति से अनजान बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार हरियाली और स्वच्छता के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन यहां बुनियादी सुविधाओं तक का अभाव है।
ग्रामीणों में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी
ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि जल्द ही श्मशान घाट की स्थिति नहीं सुधरी तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप कर जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इनका कहना है…
“पूर्व सरपंच के समय में यहां 14 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे श्मशान घाट को और यहां देखा जाए तो पूरा निर्माण का अगर मूल्यांकन किया जाए तो मेरे हिसाब से यहां 50 से 60 परसेंट ही राशि खर्च नहीं किया गया है बाकी पैसा की जानकारी ही नहीं लगी।”
कृष्णकांत दुबे, समाजसेवी“मुक्तिधाम की ऐसी स्थिति का जिम्मेदार केवल ग्राम पंचायत बामौरकलां हैं,इसके निर्माण कार्य के लिए पैसे आये थे उनको पता नहीं चला कि पैसे कहां चले गये। वहीं मुक्तिधाम के लिए हरे-भरे पौधे भी आये थे वह भी यहां तक नहीं पहुंच सके,मुक्तिधाम की स्थिति बहुत बेकार बनी हुई है इस पर कार्यवाही होनी चाहिए।”
बनवारी श्रीवास्तव,भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: Tejas Reporter
841







