खनियाधाना में लूटकांड का खुलासा: बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर की गई लूट, पुलिस ने चार आरोपी दबोचे, एक फरार

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिले के पिछोर अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले चमरौआ गांव में हुई सनसनीखेज लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बीते शुक्रवार रात कपड़ा व्यापारी प्रकाश जैन के घर हुई इस वारदात में बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर सोने-चांदी के गहने लूट लिए गए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। लूटे गए करीब 7 लाख रुपये के गहने और अन्य सामान बरामद कर लिए गए हैं।
आधी रात में घुसे नकाबपोश, दो घंटे तक चलता रहा आतंक
वारदात रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। चमरौआ के जैन मोहल्ला स्थित जैन मंदिर के पास रहने वाले 65 वर्षीय व्यापारी प्रकाश जैन अपनी पत्नी संध्या जैन के साथ घर में मौजूद थे। इसी दौरान चार अज्ञात बदमाश छत के रास्ते से घर में घुसे और लकड़ी का दरवाज़ा तोड़कर भीतर पहुंच गए।
संध्या जैन ने बताया कि वह उस समय जाग रही थीं। आवाज़ सुनते ही जब उन्होंने देखा तो बदमाशों ने उन्हें पकड़कर कपड़ों से बांध दिया। प्रकाश जैन ने जब विरोध किया तो उन्हें भी बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा गया। करीब दो घंटे तक दोनों को यातना दी गई।
बदमाशों को नकदी नहीं मिली, लेकिन उन्होंने घर में रखे सोने-चांदी के गहने — चेन, बाली, बिछिया और मंगलसूत्र लूट लिए। मौका पाकर प्रकाश जैन किसी तरह बंधन खोलकर बाहर निकले और शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। इसी दौरान लुटेरे अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
पुलिस की सतर्कता से चढ़े हत्थे

घटना की गंभीरता को देखते हुए खनियाधाना थाना प्रभारी उनि अरविंद सिंह जाट के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम को सूचना मिली कि सफेद कार (UP93AC1273) में दो संदिग्ध युवक लूट का माल बेचने जा रहे हैं। पुलिस ने सिलपुरा के पास घेराबंदी कर कार को रोका।
कार में सवार युवकों की पहचान गोलू बंषकार (निवासी छोटी मुहारी) और संजीव उर्फ संजू लोधी (निवासी चमरौआ) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान संजीव के पास से 315 बोर का देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। साथ ही लूटा गया सोने का कड़ा और चांदी की बिछिया भी मिली।
कबूली लूट की साजिश
कड़ी पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने अपने साथियों पंकज वाल्मीकि, सीमित लोधी और जयदेव लोधी (सभी चमरौआ निवासी) के साथ मिलकर यह लूट की थी।
लुटेरों ने पहले प्रकाश जैन के घर की रेकी की थी। उन्हें पता चला था कि व्यापारी दंपत्ति अकेले रहते हैं और ब्याज पर सोना-चांदी गिरवी रखकर लेन-देन करते हैं, इसलिए घर में गहनों की मात्रा अधिक होगी। इसी के बाद लूट की साजिश रची गई।
बरामद माल

पुलिस ने आरोपियों के पास से —
सोने की चेन
सोने का मंगलसूत्र
सोने के टॉप्स
चांदी की बिछुआ (4 जोड़ी)
चांदी की झारी (लोटा)
बरामद किए हैं।
जांच जारी, मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस
खनियाधाना थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 469/2025 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। टीम लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!