रिपोर्ट-डॉ कमलेश मीना
भोपाल | समाज सेवा, संगठन शक्ति और गौरव का प्रतीक मीणा समाज शक्ति संगठन, मध्यप्रदेश अपना 17वां स्थापना दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आगामी 9 नवंबर 2025 (रविवार) को गांधी भवन, पॉलिटेक्निक चौराहा, भोपाल में आयोजित करने जा रहा है।
यह आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक चलेगा।
कर्मवीरों और मेधावी छात्रों को मिलेगा सम्मान
इस अवसर पर संगठन उन कर्मवीरों को सम्मानित करेगा जिन्होंने निजी क्षेत्र या लघु उद्योगों में उल्लेखनीय कार्य करते हुए समाज का नाम रोशन किया है।
साथ ही, कक्षा 10वीं और 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को “प्रतिभा सम्मान” से नवाजा जाएगा।

राज्य सरकार के मंत्री और अधिकारी बनेंगे साक्षी
कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे —जिनमें
- उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार,
- जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट
- विधायक बाबूलाल झंडेल
- भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रणबीर सिंह रावत
- भाजपा जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) तीरथ सिंह मीणा
- भाजपा जिला अध्यक्ष (शहर) रविंद्र यति
- आईएएस व फिल्म कलाकार एच.एस. मीणा
- आईआरएस अधिकारी प्रद्युम्न सिंह
- सीएसपी श्रीमती सुरभि मीणा
- कर निरीक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप मीणा प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
संघर्ष से सफलता तक – संस्थापकों को मिलेगा विशेष सम्मान
संगठन उन साथियों को भी सम्मानित करेगा जिन्होंने स्थापना काल से लेकर आज तक समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई है और संगठन को सशक्त स्वरूप दिया है।
नए दायित्व और संगठन विस्तार की घोषणा
कार्यक्रम के दौरान संगठन विस्तार की रूपरेखा और नए पदाधिकारियों की घोषणा भी की जाएगी। समाज के युवाओं से संगठन से जुड़ने और समाज उत्थान में योगदान देने का आह्वान किया गया है।
समाजबंधुओं से अपील
संगठन ने सभी स्वजातीय बंधुओं से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस भव्य आयोजन को सफल बनाएं और समाज की एकजुटता का परिचय दें।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें
Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है
54





