मोक्ष कल्याणक और वात्सल्य दिवस का दिव्य संगम: बामौरकलां में 11वें तीर्थंकर श्री श्रेयांशनाथ भगवान का भव्य महोत्सव

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | धर्म, भक्ति और श्रमण परंपरा की सजीव अभिव्यक्ति बनकर आई 9 अगस्त की यह शुभ तारीख, जब पंचधवल उत्तुंग शिखरों से सुशोभित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, बामौरकलां में आचार्यश्री 108 शांतिसागरजी की परंपरा में दीक्षित, आर्यिका मार्ग के प्रभावक शिष्य मुनिश्री 108 उत्कर्षसागरजी महाराज के दिव्य सान्निध्य में 11वें तीर्थंकर 1008 श्री श्रेयांशनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव एवं श्रमण रक्षक वात्सल्य दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

यह आयोजन केवल एक पर्व नहीं, बल्कि आत्मा की चेतना को जगाने वाला, भक्ति और श्रमण भक्ति का अद्भुत संगम होगा।
विशेषताएं और धार्मिक महत्व:
सकल दिगंबर जैन समाज एवं मुनि संघ सेवा समिति चातुर्मास व्यवस्था समिति द्वारा आयोजित इस पावन उत्सव का प्रारंभ प्रातः 6:00 बजे से होगा। भगवान श्रेयांशनाथ का अभिषेक, शांतिधारा एवं संगीत भक्ति के साथ महापूजन संपन्न किया जाएगा।
इसके उपरांत 11 किलो निर्माण लाडू अर्पित किया जाएगा, जो श्रद्धालुओं की अपार श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक होगा।
रक्षा सूत्र व श्रमण रक्षा दिवस की अनुपम छवि:
विशेष रूप से अकम्पनाचार्य मुनिराज सहित 700 मुनिराज एवं मुनिश्री 108 विष्णुकुमार जी महाराज की 701 श्रीफलों से पूजन किया जाएगा। इसके बाद श्रमण संस्कृति की रक्षा के प्रतीक रूप में मुनिश्री को रजत रक्षा सूत्र पिच्छिका के माध्यम से बांधा जाएगा।
बोली के माध्यम से श्रद्धालुजन निर्माण लाडू चढ़ाने एवं रक्षा सूत्र बांधने का सौभाग्य प्राप्त कर सकेंगे।
वात्सल्य की बंधन में धर्म रक्षा का संकल्प:
कार्यक्रम में सम्मिलित समस्त श्रद्धालु आपस में रक्षा सूत्र बांधकर न केवल पारंपरिक रक्षाबंधन का निर्वाह करेंगे, बल्कि धर्म रक्षा और श्रमणों की सेवा का भी सामूहिक संकल्प लेंगे। यह क्षण श्रावक-श्राविकाओं के हृदयों में संयम, वात्सल्य और समर्पण की भावना को और गहराई देगा।
कार्यक्रम विवरण:
9 अगस्त 2025, शनिवार
समय:
प्रातः 6:00 – 8:30: अभिषेक, शांतिधारा, पूजन, निर्माण लाडू अर्पण, श्रीफल पूजन
प्रातः 9:00 बजे: मुनिश्री का मांगलिक प्रवचन
प्रातः 10:00 बजे: आहार चर्या
स्थान: श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, बामौरकलां, जिला शिवपुरी (म.प्र.)
धर्मप्रेमियों से विशेष आग्रह:
इस पुण्य पर्व पर समस्त श्रद्धालु बंधुओं, माताओं, बहनों, युवाओं एवं बच्चों से निवेदन है कि वे इस धार्मिक महोत्सव में सपरिवार पधारकर भक्ति, सेवा, और श्रमण रक्षा के महान संकल्प से पुण्यार्जन करें।
यह आयोजन एक अवसर है –

मोक्षमार्ग के साक्षात्कार का श्रमण संस्कृति को नमन करने का

और भक्ति, सेवा तथा समर्पण का उत्सव मनाने का।

आइए, जुड़िए इस अध्यात्मिक महापर्व से और बनाइए अपने जीवन को पुण्य, भक्ति और धर्म रक्षा का सशक्त साधन।
आयोजक:
सकल दिगंबर जैन समाज एवं मुनि संघ सेवा समिति, चातुर्मास व्यवस्था समिति, बामौरकलां
निवेदक:
पंचायत समिति, सकल दिगंबर जैन समाज, बामौरकलां

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!