कलेक्ट्रेट के गलियारों से लेकर खेल के मैदान तक, शहर में हर कोने पर कोई न कोई हलचल रहती है। कभी जनता अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद में अधिकारियों के दरवाजे खटखटाती है, तो कभी नेता जनता से जुड़ने के लिए खेल के मैदान में चौके-छक्के लगाते नजर आते हैं। इस हफ्ते, जनसुनवाई में कलेक्टर साहब की गैरमौजूदगी ने आवेदकों को निराश कर दिया, तो वहीं क्रिकेट के मैदान में विधायक जी की बल्लेबाजी ने समर्थकों में जोश भर दिया। आइए, इन घटनाओं पर एक नजर डालते हैं, कलेक्ट्रेट के गलियारों से!
जनता की उम्मीदों को झटका
जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर आए लोगों की उम्मीदें उस वक्त धरी की धरी रह गईं जब उन्हें पता चला कि कलेक्टर साहब आज मौजूद नहीं हैं।

लोगों को भरोसा था कि साहब उनकी समस्या सुनेंगे और तत्काल फोन घुमा कर समाधान कर देंगे, लेकिन साहब की गैरमौजूदगी ने उनकी आशाओं को झटका दे दिया। कुछ मायूस लौट गए, तो कुछ उम्मीद लेकर घंटों इंतजार करते रहे।
अफसरों की बल्ले-बल्ले!
जहां जनता निराश थी, वहीं अफसरों के चेहरे पर अजीब सा सुकून नजर आया। आखिर साहब की गैरमौजूदगी का मतलब था—कोई फटकार नहीं, कोई डांट नहीं! रोज़मर्रा के तनाव से मुक्त अफसर, चैन की सांस लेते दिखे। कुछ फाइलों में उलझे तो कुछ चाय की चुस्कियों में मस्त दिखे। कई आवेदक वापस लौट गए, कुछ ने कहा—”चलो, अगले हफ्ते फिर किस्मत आजमाएंगे!”
जब विधायक जी बने बैट्समैन!
रायसेन में विधायक ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में रोमांच चरम पर था। छठे साल में प्रवेश कर चुकी इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कई टीमें भिड़ीं, लेकिन असली मुकाबला तब शुरू हुआ जब विधायक जी खुद मैदान में उतरे!

जैसे ही माननीय पहुंचे, ढोल-नगाड़ों की गूंज से पूरा स्टेडियम गूंज उठा। समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया, खिलाड़ी जोश में भर गए। मुलाकातों का दौर खत्म होते ही विधायक जी ने बैट थामा और विधायक प्रतिनिधि की गेंद पर एक जबरदस्त शॉट जड़ा। गेंद हवा में गई और समर्थकों ने तालियों से पूरा माहौल सरगर्म कर दिया।
फिर क्या था, विधायक जी के समर्थक भी जोश में आ गए और लगे दनादन पुरस्कारों की घोषणा करने! खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए दिल खोलकर इनाम बांटे गए।
कलेक्ट्रेट से क्रिकेट तक—दोनों जगह दिखी निराली तस्वीर

बने रहिए देश के सबसे तेजी से उभरते हिंदी न्यूज़ प्लेटफॉर्म 🖱️ www.tejasreporter.com पर
यही है “साहब का अंदाज निराला“
जहां हम सत्ता के सकारात्मक फैसलों, प्रशासनिक कार्यशैली और ज़िम्मेदारों के सराहनीय रवैये को आपके सामने लाते हैं।
अगर आपके आसपास कोई ऐसा अधिकारी, जनप्रतिनिधि या प्रशासक है जो व्यवस्था में सुधार लाने के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रहा है, तो हमें उसकी कहानी बताइए।
📩 हमसे संपर्क करें : tejasreporter.digital@gmail.com
तेजस रिपोर्टर – आपकी आवाज़, हमारी ताकत। बने रहिए हमारे साथ, क्योंकि हम उन सच्चे और समर्पित व्यक्तियों के साथ खड़े हैं जो सिस्टम का हिस्सा बनकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहे हैं।
Author: Tejas Reporter
173






