रायसेन जिले में कानून-व्यवस्था पर कलेक्टर–एसपी सख्त : फरार आरोपी पर 30 हजार का इनाम, मंडीदीप में शांति समिति की बैठक संपन्न

SHARE:

✍️सौरभ जैन
रायसेन | जिले में कानून-व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। मंडीदीप में जिले के प्रभारी कलेक्टर श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, विभिन्न समुदायों के धर्मगुरू, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील

कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने सभी धर्मगुरुओं और वरिष्ठ नागरिकों से संवाद करते हुए कहा कि—
  • क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखें
  • किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें
  • सोशल मीडिया पर उकसाने वाली या आपत्तिजनक पोस्ट न करें
  • प्रशासन को पूर्ण सहयोग दें
पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता ने भी कहा कि कानून-व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी, और आरोपी की तलाश में पुलिस चौबीसों घंटे काम कर रही है।

बैठक में एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार सहित कई अधिकारी शामिल रहे।

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी सलमान उर्फ नजर पर 30 हजार का इनाम

गौहरगंज थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के गंभीर मामले (अपराध क्रमांक 197/2025) में आरोपी सलमान उर्फ नजर पिता शाहबुद्दीन मुसलमान (23 वर्ष) अब भी फरार है।
पहले पुलिस अधीक्षक रायसेन ने आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था, लेकिन गिरफ्तारी न होने पर आईजी नर्मदापुरम जोन श्री मिथिलेश कुमार शुक्ला ने इनाम बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दिया है।

आरोपी की गिरफ्तारी या सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा
सूचना इन नंबरों पर दी जा सकती है—
  1. थाना प्रभारी गौहरगंज : 9300343648
  2. एसडीओपी औबेदुल्लागंज : 9201372884
  3. एएसपी रायसेन : 9977263626
  4. एसपी रायसेन : 8131838309
  5. डीआइजी नर्मदापुरम : 9425343017 / 9425474442
कलेक्टर व एसपी ने साफ कहा है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।


ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
PANKAJ JAIN
Author: PANKAJ JAIN

पत्रकारिता में 2009 से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। "दैनिक अग्निबाण" में लंबी पारी के बाद "SCN NEWS" सहित कई संस्थानों में न्यूज़ डेस्क का नेतृत्व किया। वर्तमान में सा. "क्राइम अगेंस्ट न्यूज", दैनिक "तेजस रिपोर्टर" और कई डिजिटल प्लेटफार्म के संपादकीय प्रमुख हैं। सामाजिक सरोकारों, विशेषकर हाशिए पर खड़े वर्ग और अन्याय के मुद्दों पर लेखन में विशेष रुचि रखते हैं। इसके साथ ही "जिनोदय" और "पंकज का पंच" जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के निदेशक हैं, जो जनचेतना और वैचारिक संवाद को बढ़ावा देने का माध्यम हैं।

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u