✍️ रिपोर्ट– सूरज मेहरा भोपाल
भोपाल | शासकीय कला एवं वाणिज्य नवीन महाविद्यालय, भोपाल में आज पूर्व छात्र संघ की बैठक महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। यह बैठक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा के संरक्षकत्व में संपन्न हुई।
पूर्व छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दी
बता दें कि बैठक की अध्यक्षता डॉ. राजीव चौबे ने की और मार्गदर्शन डॉ. कृष्णा सिंह द्वारा किया गया, विभिन्न सत्रों के पूर्व छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर महाविद्यालय के विकास में सक्रिय योगदान देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। बैठक में पूर्व छात्र संघ को सशक्त बनाने और संस्थान के सर्वांगीण विकास हेतु विविध विषयों पर चर्चा
बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा
● संसाधन एकत्रीकरण
● छात्र मार्गदर्शन कार्यक्रम
● शैक्षणिक सहयोग
● अधोसंरचना विकास पर चर्चा हुई
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुरेखा उमाड़े द्वारा कुशलता से किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों तथा पूर्व छात्रों की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक सौहार्दपूर्ण एवं रचनात्मक वातावरण में सम्पन्न हुई, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने महाविद्यालय के उज्ज्वल भविष्य हेतु सामूहिक सहयोग का संकल्प लिया।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर“
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है
103





