खनियाधाना शिक्षा विभाग घोटाला: चार कर्मचारी निलंबित, BEO पर भी कार्रवाई की तैयारी

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | शिक्षा विभाग में गबन के एक बड़े मामले के खुलासे में, खनियाधाना विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) कार्यालय में वर्ष 2018-19 से 2024-25 के बीच लाखों रुपये की राशि फर्जी खातों में ट्रांसफर कर दी गई। इस गंभीर मामले को लेकर कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने सख्त रुख अपनाते हुए चार कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, जबकि BEO प्रकाश सूर्यवंशी के निलंबन का प्रस्ताव संभागायुक्त को भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग के आंतरिक ऑडिट और शिकायतों के आधार पर सामने आए इस मामले में यह तथ्य सामने आया कि करीब एक करोड़ चार लाख रुपए से अधिक की राशि 40 ऐसे व्यक्तियों के खातों में ट्रांसफर की गई जो वास्तविक रूप से उस समय पदस्थ नहीं थे या फिर उनका कोई अस्तित्व ही नहीं था। इसके अलावा, 20 अन्य खातों में 50 हजार से अधिक की संदिग्ध राशि वेतन और भत्तों के नाम पर भेजी गई थी।
कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार सदस्यीय जांच समिति गठित की, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम पिछोर शिवदयाल धाकड़ ने की। समिति में सहायक संचालक शालिनी दिनकर, सहायक पेंशन अधिकारी संतोष कुर्मी और कोषालय लिपिक अमित यादव शामिल थे। जांच रिपोर्ट में सामने आया कि 40 में से 18 खातों में 68 लाख 77 हजार 121 रुपए का कपटपूर्ण भुगतान किया गया। वहीं, 20 में से 8 खातों में 6 लाख 19 हजार 274 रुपए की संदिग्ध राशि पाई गई।
इसके अलावा, सहायक ग्रेड-3 ओमकार सिंह धुर्वे के विभागीय खाते से 6 लाख 3 हजार 199 रुपए का भुगतान सीधे बैंक में किया गया, जबकि लेखपाल सुखनंदन रसगैंया को अक्टूबर 2020 के वेतन के रूप में 24 हजार 200 रुपए की अतिरिक्त राशि मिली। कुल मिलाकर इस घोटाले में अब तक 81 लाख 23 हजार 728 रुपए के गबन की पुष्टि हो चुकी है।
इस आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर ने जिन कर्मचारियों को निलंबित किया है, उनमें सुखनंदन रसगैंया (गणक), गिरेंद्र कुमार कघरिया (सहायक ग्रेड-2), ओमकार सिंह धुर्वे (सहायक ग्रेड-3), और यशपाल सिंह बघेल (मूल पद माध्यमिक शिक्षक, उच्च पद प्रभार उ.मा.शि.) शामिल हैं। वहीं, इस पूरे प्रकरण में लापरवाही और अनियमितता के आरोप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश सूर्यवंशी के निलंबन की अनुशंसा भी की गई है।
इस गबन कांड से खनियाधाना में शिक्षा विभाग की साख पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लग गया है। जिला प्रशासन ने मामले की आगे भी विस्तृत जांच के संकेत दिए हैं और अन्य संलिप्त कर्मचारियों की भूमिका को खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार पर प्रशासन की सख्त नीति को दर्शाती है।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!