तेजस रिपोर्टर की मुहिम का बड़ा असर: अमोलपठा में झोलाछाप डॉक्टरों पर टूटा प्रशासनिक कहर, सीबीएमओ ने पकड़ी दो दर्जन अवैध क्लीनिक

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | तेजस रिपोर्टर की बेबाक और जनहितकारी पत्रकारिता ने एक बार फिर दिखा दिया है कि जब मीडिया ज़मीनी सच्चाई पर डटा रहे, तो प्रशासन को भी हरकत में आना ही पड़ता है। शिवपुरी जिले के अमोलपठा गांव में लंबे समय से झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला बना हुआ था, जिस पर तेजस रिपोर्टर ने कई दिनों से लगातार रिपोर्टिंग कर रही थी। अब इन खबरों का असर साफ़ दिखने लगा है।

शुक्रवार को करैरा के खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CBMO) डॉ. रोहित भदकारिया ने तेजस रिपोर्टर की खबरों के आधार पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमोलपठा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वे खुद यह देख दंग रह गए कि स्वास्थ्य केंद्र के सामने और आसपास के क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक अवैध क्लीनिक और झोलाछाप डॉक्टर सक्रिय हैं।
बंगाली क्लीनिक पर खुला खेल, कोई दस्तावेज नहीं

निरीक्षण की शुरुआत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित बंगाली क्लीनिक से हुई। वहां सुरजीत श्रीवास्तव नामक व्यक्ति अवैध रूप से क्लीनिक संचालित करता मिला। जब सीबीएमओ ने उससे दस्तावेज मांगे, तो वह कोई भी वैध प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं कर सका।

बगल में स्थित चंचल मेडिकल स्टोर पर जब नज़र पड़ी, तो वहां राजगढ़ जिले का थोक बिक्री लाइसेंस मिला। मामले की पड़ताल में सामने आया कि यह मेडिकल स्टोर वर्ष 2022 में अनूप सिंह चंदेल द्वारा संचालित किया गया था, लेकिन कुछ समय बाद बंद कर दिया गया था। इसके बावजूद, लाइसेंस का दुरुपयोग हो रहा है।
तेजस रिपोर्टर की पड़ताल से उजागर हुई हकीकत
तेजस रिपोर्टर द्वारा गांव में की गई पड़ताल के दौरान यह जानकारी भी सामने आई कि कई झोलाछाप डॉक्टर स्टेरॉयड और एंटीबायोटिक दवाओं का अनियंत्रित उपयोग कर रहे हैं। गंभीर रोगों का इलाज झोलाछापों द्वारा किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों की जान जोखिम में है।
CBMO ने दिए सख्त निर्देश, जल्द होगी कार्रवाई
डॉ. भदकारिया ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ सात दिन के भीतर सभी पंजीकृत और अपंजीकृत क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर्स की सूची बनाकर कार्यालय में प्रस्तुत करे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सूची मिलने के बाद अवैध क्लीनिकों और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गांव में कितने पंजीकृत स्वास्थ्य संस्थान?

अमोलपठा में सिर्फ मुट्ठीभर ही मेडिकल स्टोर और क्लीनिक पंजीकृत हैं:
1. शर्मा मेडिकल स्टोर – संचालक: रामनिवास शर्मा
2. जीवन मेडिकल स्टोर – संचालक: महावीर प्रसाद जैन
3. जय मां मेडिकल स्टोर – संचालक: रामगोपाल
4. चंचल मेडिकल स्टोर (राजगढ़) – संचालक: अनूप सिंह चंदेल (वर्तमान में बंद)
5. गरिमा क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर – संचालक: डॉ. आशीष कुमार जैन
इनके अलावा बाकी सभी क्लीनिक और मेडिकल स्टोर या तो बिना पंजीयन संचालित हो रहे हैं या नकली डिग्रीधारकों द्वारा चलाए जा रहे हैं।
तेजस रिपोर्टर ने फिर निभाई जिम्मेदारी, अब प्रशासन की बारी
इस पूरी कार्रवाई का श्रेय तेजस रिपोर्टर की निर्भीक और प्रमाणिक रिपोर्टिंग को जाता है, जिसने प्रशासन की आंखें खोल दीं। वर्षों से चल रहे इस अवैध खेल पर अब शिकंजा कसता दिख रहा है। मगर अभी काम अधूरा है – सिर्फ निरीक्षण नहीं, FIR, लाइसेंस रद्दीकरण और गिरफ्तारी तक कार्रवाई होनी चाहिए।
स्वास्थ्य के नाम पर खिलवाड़ अब नहीं सहा जाएगा। तेजस रिपोर्टर हर गाँव, हर कस्बे में ऐसे मुद्दों को उठाता रहेगा, जब तक सिस्टम में सुधार नहीं आ जाता।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!