बरेला चौराहे पर फिर टूटी अंबेडकर प्रतिमा: चौथी बार हुई तोड़फोड़, तनाव की आशंका के बीच पुलिस बल तैनात

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुर | जिले के पिछोर के अंतर्गत
खोड़ क्षेत्र के बरेला चौराहे पर लगी डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को एक बार फिर अराजक तत्वों ने निशाना बनाया है। सोमवार की मध्यरात्रि कुछ अज्ञात लोगों ने प्रतिमा की उंगली तोड़ दी, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई। यह चौथा मौका है जब इसी स्थान पर अंबेडकर प्रतिमा को तोड़ा गया है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई, हालांकि प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
जैसे ही प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली, प्रशासन हरकत में आया। पिछोर तहसीलदार शिवशंकर गुर्जर, भौती थाना प्रभारी टीआई मनोज राजपूत, खोड़ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कुसुम गोयल सहित राजस्व एवं पुलिस अमला तत्काल मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने प्रतिमा का निरीक्षण किया और घटना स्थल की घेराबंदी करवाई, जिससे क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना न घटे।
इस घटना के विरोध में आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र करैया अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा कि, “यह केवल एक मूर्ति नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों की आस्था और सम्मान का प्रतीक है। बार-बार की ऐसी घटनाएं समाज को बांटने का प्रयास हैं, जिन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। विरोध के दौरान कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया था, लेकिन तहसीलदार शिवशंकर गुर्जर के समझाइश और हस्तक्षेप से स्थिति शांत हो गई।
प्रदर्शन के बाद आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी ने संयुक्त रूप से खोड़ चौकी प्रभारी कुसुम गोयल और टीआई मनोज राजपूत को ज्ञापन सौंपा, जिसमें अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया, “यह घटना बेहद गंभीर है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा।”
स्थानीय ग्रामीणों में इस घटना को लेकर नाराजगी है। उनका कहना है कि इससे पहले भी तीन बार अंबेडकर प्रतिमा को तोड़ा जा चुका है, लेकिन अब तक किसी भी दोषी को सजा नहीं मिली।
एक ग्रामीण ने कहा, “यह समाज विशेष की भावनाओं को आहत करने की सोची-समझी साजिश है। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो जनाक्रोश भड़क सकता है।”
स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है और लगातार निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि वे हर पहलू से जांच कर रहे हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
डॉ. अंबेडकर की प्रतिमाओं को लगातार निशाना बनाए जाना, प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। यह मामला न सिर्फ कानून-व्यवस्था का, बल्कि सामाजिक सौहार्द का भी है। प्रशासन को अब सख्ती दिखाते हुए दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर समाज में विश्वास बहाल करना होगा।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!