सर्वोदय के ‘अहिंसा महामहोत्सव’ 2025 का शुभारंभ : नि:शुल्क सकोरे वितरण समेत दो माह तक चलेगा सेवा और जागरूकता अभियान 

SHARE:

✍️ रिपोर्ट : सौरभ जैन
मंडीदीप, मध्यप्रदेश | प्राणीमात्र के प्रति करुणा और अहिंसा की भावना को जन-जन तक पहुंचाने हेतु ‘सर्वोदय सामाजिक संस्था’ द्वारा मंडीदीप में ‘अहिंसा महामहोत्सव 2025’ का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ हुआ। स्टेशन रोड मंडी में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि एसडीओपी ओबेदुल्लागंज श्रीमती शीला सुराना और विशेष अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र अग्रवाल ने 108 नि:शुल्क परिंडों का वितरण कर दो माह तक चलने वाले जन-जागरण अभियान की शुरुआत की।
वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र अग्रवाल सकोरे वितरण करते हुए
यह अभियान नेमीरतन पारमार्थिक ट्रस्ट के संयोजन में आयोजित हो रहा है। ट्रस्ट अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद जैन (RNG) ने जानकारी देते हुए बताया कि भीषण गर्मियों को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा इस वर्ष 5100 सकोरों का नि:शुल्क वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही नगर के 26 वार्डों में नगर पालिका के सहयोग से गोभोज स्थल स्थापित कर गोवंश के लिए जल व आहार की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा प्याऊ इत्यादि समेत अनेकों कार्य इन दो माह में किए जाएंगे।

>> सिर्फ इंसानों के लिए नहीं, अब पक्षियों की भी चिंता बन गई दिनचर्या का हिस्सा
>> ‘अहिंसा महामहोत्सव’ के साथ मंडीदीप बना जीवदया की नई मिसाल
>> सर्वोदय संस्था का प्रेरणादायक प्रयासों से हर घर के आंगन में फिर नजर आएंगे परिंडे
>> प्याऊ से लेकर गोभोज स्थल तक – सर्वोदय सामाजिक संस्था का जीवदया के प्रति अभिनव योगदान
>> दो महीने चलने वाला यह अभियान बदल रहा सोच
>> जन-जागरण से जन-आंदोलन की ओर: सर्वोदय संस्था की जीवदया यात्रा

संवेदना से बनी संस्कृति: पक्षियों की सेवा बना जन-आंदोलन

सर्वोदय संस्था के निरंतर प्रयासों से मंडीदीप नगर में पक्षियों को दाना-पानी देना अब सिर्फ एक भावना नहीं, बल्कि आमजन की दिनचर्या बन चुकी है। संस्था द्वारा किए गए जागरूकता अभियानों का ही असर है कि आज नगर की कई कॉलोनियों में घरों के सामने सकोरे लगे देखे जा सकते हैं। पुलिस स्टेशन, अस्पताल, धर्मायत्नों और सड़कों के किनारे वृक्षों पर टंगे परिंदों में नियमित रूप से नागरिक दाना और पानी भरते हैं।
कार्यक्रम संयोजक विनोद जैन सकोरे वितरित करते हुए
इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए संस्था ने पिछले वर्ष नगर में कुछ स्थानों पर प्रायोगिक रूप से गोभोज स्थलों की स्थापना की थी, जहां आज भी स्थानीय लोग गोवंश के लिए जल व आहार पहुंचाने में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।

रेडियम बेल्ट और रिफ्लेक्टर से सड़क हादसे रोकने की पहल

मवेशियों को रात के समय सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए संस्था द्वारा इस वर्ष भी गायों के सींगों पर रेडियम पेस्टिंग और गले में हाई-रिफ्लेक्शन बेल्ट पहनाने का अभियान चलाया जाएगा। इस पहल से बीते वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है, जो संस्था की सेवा भावना का एक अनुकरणीय उदाहरण है।

प्रदेशभर में बनेंगे अहिंसा गौसेवा दल

संस्था अध्यक्ष पंकज जैन ने बताया कि सर्वोदय संस्था एक मदर एनजीओ के रूप में शिक्षा, पर्यावरण, संस्कार, प्रशिक्षण सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत है, लेकिन संस्था का मूल केंद्र बिंदु अहिंसा, जीवदया और प्राणी सेवा है। उन्होंने प्रदेशभर के गौसेवकों से आग्रह किया कि वे संस्था से जुड़कर अपने-अपने क्षेत्रों में ‘अहिंसा गौसेवा दल’ गठित करें और प्रशिक्षण प्राप्त कर न केवल गाय, बल्कि अन्य जीवों—यहां तक कि साँप और बिच्छु जैसे जीवों की सेवा, रक्षा और प्राथमिक उपचार में भी सक्षम बनें।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीओपी शीला सुराना और विशिष्ट अतिथि राजेंद्र अग्रवाल ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सर्वोदय सामाजिक संस्था ने समाज में अहिंसा और सेवा के माध्यम से जो संस्कृति विकसित की है, वह आज पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुकी है।
इस मौके पर एसडीओपी शीला सुराना, मंडीदीप थाना प्रभारी रंजीत सराठे, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा राजा जैन, विजय पहाड़िया, अश्विन सुराना, प्रेमशंकर साहू, दिलीप पहाड़िया, आजाद जैन, सुनील काला, संयम जैन, राजू अतुलकर, संजय चौकसे समेत कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Tejas Reporter
Author: Tejas Reporter

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!