रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पिछोर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने 270 लीटर अवैध शराब और एक ईको कार सहित कुल 4.20 लाख रुपये का माल जब्त किया है। इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया।
मुखबिर से मिली सूचना, पुलिस ने की घेराबंदी
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ईको कार में दो व्यक्ति अवैध शराब लेकर बसई से कमालपुर होते हुए गौठा की ओर आ रहे हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम रवाना की गई और कमालपुर रोड पर तालाब के पास घेराबंदी की गई।
कुछ देर बाद एक संदिग्ध ईको कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार में बैठे एक व्यक्ति ने कूदकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे पहचानते हुए जीतेन्द्र उर्फ जीतू लोधी निवासी गरेठा बताया, जो मौके से फरार हो गया। वहीं, कार के चालक आकाश राय (27) पुत्र निर्मल राय निवासी ग्राम बड़ौरा चौराहा, थाना बबीना, जिला झांसी को गिरफ्तार कर लिया गया।
4.20 लाख रुपये का माल जब्त
पुलिस ने जब ईको कार की तलाशी ली तो उसमें 30 पेटियों में रखी 270 लीटर देशी प्लेन शराब बरामद हुई। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 1.20 लाख रुपये आंकी गई, जबकि मारुति सुजुकी ईको वैन (UP93 BL1739) की कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है। इस प्रकार कुल 4.20 लाख रुपये का अवैध सामान जब्त किया गया।
फरार आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने आरोपी आकाश राय को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, फरार आरोपी जीतेन्द्र उर्फ जीतू लोधी की तलाश जारी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि यह अवैध शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, उपनिरीक्षक अजय मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक अरविंद सगर, प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र तोमर, संतोष यादव और आरक्षक देशराज गुर्जर, हाकिम वर्मा, अरुण मेवाफरोश, धर्मेन्द्र लोधी, जितेन्द्र गुर्जर, बचान सिंह तोमर की विशेष भूमिका रही।
थाना पिछोर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी भी जुटा रही है।
@पढ़ें पूरी खबर सिर्फ *तेजस रिपोर्टर* पर।
www.tejasreporter.com
गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज।
✍🏻 *Editor in chief* :
PANKAJ JAIN
✒️ *अ.संवाददाता* : अतुल कुमार जैन
*कार्यालय : 6262013334*
🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए *डाउनलोड करें*
👉🏻 *दैनिक तेजस रिपोर्टर* का एंड्रॉयड ऐप या हमारे वेब-पोर्टल www.tejasreporter.com को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट ।
📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें ।
*अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में-*
हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें ।
*नोट* : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें।
Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
114





