रिपोर्ट-राकेश कुमार जैन
रायसेन | जिला कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा ने समीक्षा बैठक के दौरान अवैध कॉलोनियों, अतिक्रमण, स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को लेकर कड़े तेवर अपनाए। उन्होंने नगर प्रशासन को निर्देश दिए कि शहर में बनी सभी अनधिकृत कॉलोनियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और इस तरह के अतिक्रमण को पूरी तरह खत्म किया जाए।


-
अवैध कॉलोनियों पर गिरेगी गाज – कलेक्टर ने दिए सख्त आदेश!
-
स्वच्छ और व्यवस्थित रायसेन के लिए कलेक्टर का बड़ा कदम!
-
अतिक्रमण मुक्त शहर बनेगा रायसेन – प्रशासन ने कसी कमर
-
नगर पालिका को कलेक्टर की हिदायत – जल्द करें सफाई और यातायात सुधार!
-
158 अवैध कॉलोनियां, 139 FIR – अब और कड़े एक्शन की तैयारी!
शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने पर जोर
कलेक्टर ने कहा कि रायसेन को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है, और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नगर पालिका को स्वच्छता रैंकिंग सुधारने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, वाहन पार्किंग और ऑटो स्टैंड की उचित व्यवस्था करने पर भी कलेक्टर ने जोर दिया।
अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका को निर्देश
बैठक में अतिक्रमण को लेकर भी कलेक्टर सख्त नजर आए। उन्होंने नगर पालिका को जल्द से जल्द अवैध कब्जों को हटाने और सड़क किनारे हो रहे अवैध निर्माणों को समाप्त करने के निर्देश दिए।
158 अवैध कॉलोनियों में 139 पर हो चुकी FIR
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेखा जाटव ने बताया कि शहर में कुल 158 अनधिकृत कॉलोनियां चिह्नित की गई हैं, जिनमें से 139 कॉलोनियों के खिलाफ पहले ही FIR दर्ज की जा चुकी है। शेष पर भी जल्द कार्रवाई होगी।
जनभागीदारी से शहर होगा स्वच्छ और सुंदर
कलेक्टर ने शहरवासियों से भी अपील की कि वे सफाई और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वच्छता और सुव्यवस्था को लेकर किसी भी स्तर पर कोताही सहन नहीं की जाएगी।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: Tejas Reporter
271





