विशेष संवाददात
इंदौर | जैन समाज की गौरवशाली परंपराओं और सामूहिक एकता का प्रदर्शन करते हुए अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप फेडरेशन ने दो दिवसीय भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया। इस ऐतिहासिक आयोजन में 8 जोड़ों ने जैन धर्म की पद्धति के अनुसार सात फेरे लेकर सात जन्मों के बंधन में बंधने की परंपरा को निभाया। यह समारोह इंदौर के सुरुचि और अक्षत गार्डन में आयोजित किया गया, हजारों जैन अनुयाई इस भव्यतम आयोजन में न केवल उत्साह और आनंद के साथ सम्मिलित हुए बल्कि श्वेतांबर सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा आयोजित इस समूचे कार्यक्रम के साक्षी बने।

-
जैन फेडरेशन द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में 8 जोड़ों ने लिए सात फेरे
-
संपन्न हुआ ऐतिहासिक सामूहिक विवाह: 3,000 से अधिक समाज बंधु बने साक्षी
-
जैन पद्धति से विवाह: अष्टद्रव्य और सप्तपदी पूजन की विधियों ने बढ़ाई गरिमा
-
सुरुचि गार्डन से निकली भव्य बारात
-
अक्षत गार्डन में विवाह के साथ 2 दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन
-
फेडरेशन की अनूठी पहल से सामूहिक विवाह में मिला आशीर्वाद और भरपूर उपहार ।
-
समाज के लिए मिसाल: फेडरेशन ने पेश की सामूहिक विवाह की प्रेरणादायक पहल
बारात ने खींचा सबका ध्यान

समारोह के दूसरे दिन वैवाहिक कार्यक्रम का शुभारंभ सुरुचि गार्डन से हुआ, जहां वर पक्ष के लोगों ने भव्य चल समारोह के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बैंड-बाजों की गूंज और बारातियों के उत्साह ने इस अवसर को और भी खास बना दिया। पुरुष और महिलाएं पारंपरिक साफों में सजे हुए नजर आए। सभी वर सुसज्जित घोड़ों पर सवार हुए और बारात श्रीजी वाटिका होते हुए अक्षत गार्डन पहुंची, जहां वधु पक्ष ने द्वार पर परंपरागत तरीके से स्वागत किया।

पवित्र जैन विधियों के साथ हुआ विवाह
विवाह समारोह की शुरुआत अक्षत गार्डन में अभिषेक और शांतिधारा से हुई। विधानाचार्य अर्पित जैन वाणी, संतोष जैन, ऋषभ जैन और महेंद्र जैन के कुशल निर्देशन में विवाह की सभी रस्में पूरी की गईं।
अष्टद्रव्य पूजन और सप्तपदी जैसे अनुष्ठानों ने जैन परंपरा की गरिमा को बढ़ाया। हजारों समाज बंधुओं की उपस्थिति में वरमाला और सात फेरों की रस्म ने समारोह को यादगार बना दिया।
विशेष व्यवस्थाओं ने बढ़ाई भव्यता

फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिनेश्वर जैन, संयोजक संजय नाहर, प्रभात चौपड़ा और राजेश बुलिया ने बताया कि समारोह में सभी 8 जोड़ों के लिए अलग-अलग मंडप, हवन कुंड और वेदियों की व्यवस्था की गई थी। सुरुचि और अक्षत गार्डन में बारातियों और घरातियों के ठहरने और भोजन की भी विशेष व्यवस्था की गई थी। यह सुनिश्चित किया गया कि हर जोड़े को समान सम्मान और सुविधा मिले।
उपहार और सम्मान का दौर

समारोह के अंत में नवविवाहित जोड़ों को विदाई के समय फेडरेशन की ओर से ₹1,08,000 के उपहार भेंट किए गए। इसके अलावा, आयोजन में सहयोग करने वाले सभी लाभार्थी परिवारों और फेडरेशन के प्रमुख सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
समाज के लिए मिसाल

फेडरेशन की इस पहल ने समाज में एकता और सहयोग की भावना को बल दिया है। ऐसे आयोजन न केवल पारंपरिक मूल्यों को सहेजते हैं, बल्कि सामाजिक बंधन को और मजबूत करते हैं।
वर-वधू व परिजनों ने जताया आभार

सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मिलित होने वाले सभी वर-वधुओं व उनके परिजनों ने समारोह की भव्यता और दी गई तमाम व्यवस्थाओं की न केवल जमकर तारीफ की बल्कि इस पुनीत कार्य के लिए फेडरेशन के
राष्ट्रीय अध्यक्ष-जिनेश्वर जैन, संयोजक-संजय नाहर, प्रभात चौपड़ा और राजेश बुलिया समेत सभी पदाधिकारियों और कार्यक्रम में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहभागिता देने वाले व्यक्तित्वों का हृदय से आभार जताया।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर” www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: Tejas Reporter
311






