रिपोर्ट – राजू अतुलकर
मंडीदीप | नगर के वार्ड क्रमांक 05 स्थित जेएफयू पब्लिक स्कूल परिसर में जनस्वास्थ्य को समर्पित एक व्यापक और बहुविशेषज्ञ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 30 अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने सेवाएं प्रदान कीं, जिसमें 300 से अधिक नागरिकों ने अपने स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न जांचें कराईं और निःशुल्क दवाओं का लाभ लिया।
शिविर की जानकारी देते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री सलमान अली ने बताया कि मंडीदीप क्षेत्र में यह पहली बार है जब एक ही मंच पर इतनी बड़ी संख्या में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। शिविर में त्वचा रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, कान-नाक-गला रोग, हड्डी रोग, सामान्य चिकित्सा के साथ-साथ पोषण, डाइट और फिटनेस से संबंधित विशेषज्ञों ने भी नागरिकों को स्वास्थ्य परामर्श दिया। विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं और श्रमिक वर्ग के लोगों ने शिविर का अधिक लाभ उठाया।
शिविर के दौरान रक्तचाप, मधुमेह, आंखों की जांच, दंत परीक्षण, त्वचा संबंधी रोगों की पहचान, हड्डी व जोड़ों के दर्द से संबंधित परामर्श सहित कई महत्वपूर्ण जांचें की गईं। चिकित्सकों ने लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, संतुलित आहार लेने और नियमित जांच कराने की सलाह भी दी। आवश्यकता अनुसार मरीजों को मौके पर ही निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को विशेष राहत मिली।
यह जनकल्याणकारी शिविर एम.एस. ग्रुप परिवार एवं पूर्व पार्षद अख्तर अलीके सहयोग से आयोजित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में इकबाल अली, मंडल अध्यक्ष नफीस अली, जिला हॉकी संघ उपाध्यक्ष रिजवान अली, ओमप्रकाश चौकसे, राजेश मालवीय एवं प्रमोद लोधी की सक्रिय भूमिका रही। शिविर का संचालन आर.के.डी.एफ. हॉस्पिटल के सौजन्य से किया गया, जिसकी चिकित्सा टीम ने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ सेवाएं दीं।
शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही। लाभान्वित नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजकों एवं चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाने की मांग की। स्थानीय लोगों ने इसे जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में एक अनुकरणीय प्रयास बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में मदद मिलती है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल





