बामौरकला-खनियांधाना मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, युवक की मौत, दो गंभीर घायल

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | बामौरकलां खनियांधाना मुख्य मार्ग पर सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। खेरघाट नदी की पुलिया के पास तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में 24 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कुछ देर के लिए मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार गौरव यादव (24 वर्ष) पुत्र अतरसिंह यादव, निवासी ग्राम चौंका, अपने पिता अतरसिंह यादव पुत्र वृगभान यादव के साथ चोक खेड़ा से खनियांधाना की ओर जा रहे थे। बताया गया है कि वे ट्रैक्टर की किस्त जमा करने के उद्देश्य से निकले थे। जैसे ही उनकी बाइक बामौरकलां के समीप खेरघाट नदी की पुलिया पर पहुंची, सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से उसकी सीधी टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे खेरघाट नदी में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार गौरव यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पिता अतरसिंह यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार में सवार हरिओम आदिवासी (25 वर्ष) पुत्र खुशपाल आदिवासी भी इस दुर्घटना में घायल हुए हैं।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी तथा घायलों को बाहर निकालने में मदद की। सभी घायलों को तत्काल शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने गौरव यादव को मृत घोषित कर दिया। पिता अतरसिंह यादव की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

सूचना मिलते ही बामौरकलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और पुलिया पर सड़क की संकरी स्थिति को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है।
यह दुर्घटना न केवल एक परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि संकरी सड़कों पर तेज गति से चलने वाले वाहनों पर सख्त नियंत्रण कब तक सिर्फ चेतावनी बनकर रह जाएगा।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u