रिपोर्ट – राजू अतुलकर
मंडीदीप/औबेदुल्लागंज |
औबेदुल्लागंज मंडल में इस वर्ष आयोजित सांसद खेल महोत्सव ने खेल प्रतिभाओं में नई ऊर्जा भर दी। दशहरे मैदान, अब्दुल्लागंज में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा ने मैदान पर उतरकर खेलों की शुरुआत कराई। उनके संबोधन ने खिलाड़ियों में उत्साह जगाया और खेलों के प्रति बढ़ती रुचि को मजबूत संदेश दिया।
क्रिकेट टूर्नामेंट में 22 टीमों की भिड़ंत
महोत्सव की सबसे आकर्षक प्रतियोगिता क्रिकेट रही, जिसमें 22 टीमों ने हिस्सा लिया। स्थानीय स्तर पर इतनी बड़ी संख्या में टीमों का जुड़ना इस बात का प्रमाण है कि औबेदुल्लागंज और मंडीदीप क्षेत्र में खेलों के प्रति रुझान तेजी से बढ़ रहा है। मैचों की शुरुआत के साथ ही दर्शकों की भीड़ मैदान में उमड़ पड़ी। युवा खिलाड़ियों की बल्लेबाजी, गेंदबाज़ी और फील्डिंग कौशल ने दर्शकों को रोमांचित किया।
कबड्डी प्रतियोगिता: मैदान से लेकर मैट तक जबरदस्त उत्साह
कबड्डी के मुकाबले वीर सावरकर कॉलेज मैदान में आयोजित किए गए, जहां सुबह से ही खिलाड़ियों और दर्शकों की गहमागहमी बनी रही। कबड्डी में 6 बालक टीमों और 6 बालिका टीमों ने अपना दमखम दिखाया।
परिणाम – कबड्डी प्रतियोगिता
बालक वर्ग
प्रथम स्थान – क्राइस्ट विद्या मंदिर
द्वितीय स्थान – नयापुरा टीम
बालिका वर्ग
प्रथम स्थान – वीर सावरकर कॉलेज
द्वितीय स्थान – मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल
बालिका वर्ग में खिलाड़ियों की फिटनेस, रणनीति और टीमवर्क ने दर्शकों को प्रभावित किया। यह प्रतियोगिता इस बात का प्रमाण है कि बेटियां अब हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।
विधायक ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएँ
समापन समारोह में विधायक सुरेंद्र पटवा ने विजेता टीमों और प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि-
“खेल केवल जीत-हार का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास का विद्यालय है। ऐसे आयोजनों से युवाओं की प्रतिभा निखरती है और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।”
उन्होंने यह भी संकेत दिया कि क्षेत्र में खेल सुविधाओं को और मजबूत करने की दिशा में प्रयास जारी हैं।
अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी
कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव, तहसीलदार हेमंत शर्मा सहित अब्दुल्लागंज मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र नागर, नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी चौकसे, ब्लॉक अधिकारी, कोच: प्रहलाद राठौड़, राम महिनिया,संध्या मेहरा, अंकित चौहान, नरेंद्र सेन, लखन सीहोते, सुमित चौधरी, भाजपा कार्यकर्ता, शिक्षकगण, सामाजिक प्रतिनिधी और खिलाड़ी उपस्थित रहे।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल





