भोपाल | नए साल से पहले राजधानी पुलिस ने अवैध शराब माफिया पर सबसे बड़ा हथौड़ा चलाते हुए खजुरी थाना क्षेत्र में डेढ़ करोड़ रुपये की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा। रात करीब 3:30 बजे पुलिस की तगड़ी नाकाबंदी के दौरान यह बड़ी सफलता हाथ लगी।
सूत्रों के मुताबिक, ट्रक में प्लास्टिक दाने की आड़ में 1200 पेटी शराब ठूंसकर गुजरात भेजी जा रही थी। पुलिस को देखकर ड्राइवर ट्रक भगाकर फरार होने की कोशिश में था, लेकिन टीम ने तुरंत घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।

जाँच में ड्राइवर के पास मिले सभी कागज़ फर्जी पाए गए।
ट्रक से मिले ये शराब के ब्रांड
सिग्नेचर
ओल्ड मोंक
बैग पाइपर
रॉयल स्टेज
रॉयल चैलेंज
इन ब्रांडों की बोतलें बड़ी मात्रा में पेटियों में ठूंसकर रखी गई थीं।
आगे की जांच आबकारी विभाग करेगा
सब-इंस्पेक्टर संताराम खन्ना के अनुसार, यह साल 2025 की सबसे बड़ी कार्रवाई है। पूरी जब्ती कर ट्रक और ड्राइवर को थाने लाया गया। शराब ज़ब्ती की सूचना आबकारी विभाग को दे दी गई है, जो अब आगे की विधिक कार्रवाई करेगा
माना जा रहा है कि इस गिरोह के कई और तार जल्द सामने आ सकते हैं। यह कार्रवाई पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती मानी जा रही है।
Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है





