राजस्थान | बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने राजस्थान से पाकिस्तान को चेताया , रेवासा धाम में चल रहे 9 दिवसीय “सियपिय मिलन महोत्सव” में महाराज ने कई बड़ी बातें कहीं है पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा – हिंदू राष्ट्र का झंडा कहीं फहराएगा तो पहला नम्बर राजस्थान का ही होगा यह वह भूमि है जहां महाराणा प्रताप की ने तलवार विरोधियों को नाकों तले चने चबवा दिए थे बागेश्वर बाबा ने कहा राजस्थान के लोग ही नही यहां तो घोड़े और हाथी भी कट्टर हिंदू है
कश्मीर तो लेंगे ही साथ में दहेज में पाकिस्तान भी उठा लेंगे-धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा – मैंने युगांडा में टीवी पर देखा कि पाकिस्तान के मुनीर भाईसाहब ने कहा , हम भारत पर मिसाइल दाग देंगे । उनसे कहना है कि तुम्हारी मिसाइल चीन की है । कम चलती है हमारी वाली 900 किलोमीटर तक छोड़ती नही अब छेड़ोगे तो छोड़ा नही जाएगा कश्मीर तो लेंगे ही साथ में दहेज में पाकिस्तान भी उठा लेंगे
गौ माता को राष्ट्र माता बनाने करेंगे पदयात्रा
पंडित धीरेंद्र शास्त्री भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने और गौ माता को राष्ट्र माता बनाने , भारत में होने वाले गोवध पर प्रतिबंध लगाने के लिए पदयात्रा निकालेंगे , उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस पदयात्रा में ज़्यादा से ज्यादा की तादाद में लोग जुड़ें
कार्यक्रम में बेकाबू हुई भीड़
कार्यक्रम में अत्यधिक भीड़ होने के कारण , लोग बेकाबू हो कर धीरेंद्र शास्त्री के मंच पर जा चढ़े
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है
125