रिपोर्ट – आजम लाला
भोपाल | हाल ही में ईरानी डेरों में मादक पदार्थों के खिलाफ प्रकाशित हुई खबरों ने स्थानीय समाज और प्रशासन दोनों को हिला दिया है। इन खबरों में राजू ईरानी का नाम अवैध कारोबार से जोड़े जाने के बाद आज उनके परिवार ने खुलकर मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा।
पत्नी तनु ईरानी का बयान –
राजू ईरानी की पत्नी तनु ने कहा कि उनके पति समाज को नशामुक्त और अपराधमुक्त बनाने के लिए एक जन-जागरूकता अभियान चला रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि –
- बच्चों को बेहतर शिक्षा देना।
- बुराइयों और नशे से समाज को मुक्त करना।
- गरीब बच्चों की आर्थिक सहायता करना।
- वृक्षारोपण, रक्तदान और समाजसेवा के कार्य करना।
- युवाओं को मेहनत-मजदूरी और ईमानदार कारोबार के लिए प्रेरित करना।
- बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना।
- अवैध कामों के खिलाफ खुलकर आवाज उठाना।
- असहाय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए संगठनात्मक प्रयास करना।
तनु ने आरोप लगाया कि –
“जबसे मेरे पति ने समाज सुधार का अभियान शुरू किया है, तभी से अवैध गतिविधियों में लिप्त कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा। इसी कारण उनके नाम को बदनाम करने और उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की जा रही है।”
पिता हसमद ईरानी का बयान
राजू ईरानी के पिता हसमद ईरानी ने भी अपने बेटे और परिवार के ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा –”हमारे पास 100 एकड़ जमीन है, जो हमारे बच्चों के लिए पर्याप्त है। परिवार कानूनी तरीके से प्रॉपर्टी का कारोबार करता है और सम्मानजनक जीवन जी रहा है। हमें अवैध कारोबार करने की कोई जरूरत नहीं है।”
सवाल खड़े हो रहे हैं
इस पूरे मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं –क्या सचमुच राजू ईरानी का समाज सुधार अभियान कुछ लोगों की आंखों में खटक रहा है? क्या अपराध जगत से जुड़े लोग अपने अवैध धंधों की आड़ में राजू ईरानी का नाम इस्तेमाल कर उन्हें बदनाम कर रहे हैं? क्या यह सब एक संगठित साजिश है ताकि ईरानी समाज में सुधार की कोशिशें दबाई जा सकें?
आगे क्या?
सवालों के जवाब आने वाला समय ही देगा। फिलहाल इतना तय है कि यह मामला केवल एक व्यक्ति या परिवार का नहीं, बल्कि पूरे ईरानी समाज की छवि और आने वाली पीढ़ी के भविष्य से जुड़ा हुआ है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है
106