रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और पुलिस तंत्र को अधिक सक्रिय व जनोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने शुक्रवार देर शाम सुरवाया और नरवर थाना क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी न केवल थाने पहुंचे, बल्कि पैदल भ्रमण कर क्षेत्रीय नागरिकों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और समाधान के लिए तत्काल निर्देश दिए।
सुरवाया थाने पर उत्कृष्ट कार्य की सराहना
एसपी अमन सिंह सबसे पहले सुरवाया थाना पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस रिकॉर्ड, व्यवस्थाएं और स्टाफ की उपस्थिति की जांच की। साथ ही उन्होंने जनता से संवाद कर पुलिस के व्यवहार व कार्रवाई के संबंध में फीडबैक भी लिया। निरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहायक उप निरीक्षक विवेक भट्ट और आरक्षक राजेंद्र कुशवाह को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसपी ने समस्त स्टाफ को निर्देश दिए कि जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें और उनकी शिकायतों को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करें।
नरवर में किया नगर भ्रमण, युवाओं को दिए करियर टिप्स
सुरवाया के बाद एसपी राठौड़ नरवर थाना पहुंचे और थाने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने थाना प्रभारी विनय यादव, स्टेनो आशीष पटेरिया तथा रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती के साथ पूरे नगर में पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय व्यापारियों, हाथ ठेला चालकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। इसके साथ ही नव-निर्मित पार्क में पहुंचे एसपी ने वहां मौजूद युवाओं से बातचीत की और उन्हें करियर गाइडेंस प्रदान की। विशेष रूप से मध्यप्रदेश सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को उन्होंने तैयारी के टिप्स और संसाधनों के उपयोग के बारे में जानकारी दी।
कानून व्यवस्था पर दिए कड़े निर्देश
निरीक्षण के दौरान एसपी अमन सिंह ने दोनों थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। धर्मशालाओं, लॉज और होटलों में ठहरने वाले संदेही व्यक्तियों की नियमित जांच की जाए। साथ ही पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी अभियान के तहत बसों की फिटनेस व परमिट की भी जांच सुनिश्चित हो।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शाम के समय थाना प्रभारी अपने अधिकतम बल के साथ क्षेत्र में गश्त करें और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें। गुंडों, हिस्ट्रीशीटरों और जिला बदर व्यक्तियों की निगरानी नियमित रूप से की जाए।
जनता और पुलिस के बीच विश्वास का पुल बने पुलिस

एसपी राठौड़ ने अपने निरीक्षण के दौरान स्पष्ट किया कि पुलिस की सक्रियता और संवेदनशीलता ही कानून व्यवस्था की रीढ़ है। जनता के साथ आत्मीय संवाद और त्वरित न्याय ही पुलिस की साख को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि पुलिस केवल कानून लागू करने वाली संस्था नहीं, बल्कि समाज में शांति, सुरक्षा और विश्वास की प्रतीक भी है।
एसपी के इस औचक निरीक्षण और जनसंवाद से जिले में पुलिस-जनता के बीच सहयोग की भावना को बल मिला है, साथ ही असामाजिक तत्वों पर भी सख्त संदेश गया है कि जिले में अब लापरवाही या अव्यवस्था की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
114