रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कहानी सामने आई, वह किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं लगती। एक तरफ एक अधिकारी की तलाकशुदा पत्नी हैं, जो खुद को धोखा खाई हुई और मानसिक रूप से प्रताड़ित बताती हैं, तो दूसरी ओर एक पीड़ित पति है, जिसकी पत्नी कथित तौर पर एक अधिकारी के साथ घर छोड़ चुकी है। दोनों ने मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपों की झड़ी लगा दी है।
अधिकारी की पूर्व पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी वर्ष 2011 में एक बेरोजगार युवक से प्रेम विवाह के रूप में हुई थी। 2019 में उसका चयन एक राजकीय अधिकारी पद पर हो गया। 2024 में उसने उसे इमोशनल ब्लैकमेल कर यह कहते हुए तलाक के लिए मजबूर किया कि यह महज एक दिखावा है। पति ने यह तर्क दिया कि अफीम की खेती में पुलिस कार्रवाई के कारण उसे माफियाओं से जान का खतरा है और कागजी तलाक से उसकी जान बचाई जा सकती है। जनवरी 2025 में उनका तलाक शिवपुरी फैमिली कोर्ट में हो गया।
महिला का दावा है कि तलाक के बाद असली चेहरा सामने आया। उसका कहना है कि उसका पति एक शादीशुदा महिला से संबंध में है, जो उसके साथ कोचिंग में पढ़ाई करती थी। “मॉर्निंग वॉक” के बहाने वह महिला के घर जाता था। जैसे ही महिला को सच्चाई का आभास हुआ, उसने हाईकोर्ट में रिव्यू पिटीशन दायर की, जिससे तलाक को चुनौती दी जा सके।
वहीं दूसरी ओर, इस कथित अफेयर में शामिल बताई जा रही महिला के पति ने भी अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने बताया कि उसकी शादी 2006 में इंदौर में प्रेम विवाह के रूप में हुई थी। शादी के बाद उसने अपनी पत्नी को उच्च शिक्षा दिलाई — बीए, बीएड, एलएलबी और पीजीडीसीए तक की पढ़ाई कराई। इसके बाद उसकी पत्नी अधिकारी बनने के सपने देखने लगी और कोचिंग सेंटर जाने लगी। वहीं उसकी दोस्ती एक पुरुष अधिकारी से हुई, जिससे उसका विवाह टूटने की कगार पर है।
पीड़ित पति ने बताया कि 16 अप्रैल को उसकी पत्नी घर से बच्चों और जेवरात के साथ गायब हो गई। उसने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। इस मामले में जांच की जा रही है।
पुलिस का क्या कहना है?
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर देहात थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जीत बहादुर सिंह का कहना है कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और किसी के साथ भागने की भी शिकायत की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है।
न्याय की आस में दोनों पीड़ित
जहां एक ओर अधिकारी की तलाकशुदा पत्नी अपने आत्मसम्मान और अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है, वहीं दूसरी ओर एक पति अपने टूटते परिवार को बचाने के लिए प्रशासन से मदद की उम्मीद कर रहा है। इस जटिल और भावनात्मक मामले ने शिवपुरी में हलचल मचा दी है और अब सबकी निगाहें पुलिस जांच और अदालत के निर्णय पर टिक गई हैं।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
88