रिपोर्ट – स्थानीय संवाददाता
नरसिंहपुर | चावरपाठा जनपद की ग्राम पंचायत चरगुवां में सरकारी राशि के दुरुपयोग को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं।, पंचायत दर्पण पोर्टल के मुताबिक ऐसे बिल और वाउचर अपलोड किए गए हैं, जिन पर न तो सरपंच के हस्ताक्षर हैं, न पंचायत सचिव की साइन और न ही किसी प्रकार की आधिकारिक मुहर, इसके बावजूद लाखों रुपये का भुगतान किए जाने का दावा किया गया है।
ग्रामीण ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पंचायत दर्पण पोर्टल पर जानबूझकर धुंधले बिल अपलोड किए गए, ताकि आम जनता यह न देख सके कि किस योजना के तहत कितनी राशि खर्च की गई और जमीनी स्तर पर वास्तव में कितना काम हुआ।
सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज
शिकायतकर्ता के अनुसार पंचायत को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।
शिकायत का विषय है गावं में अत्यधिक गंदगी , नालियां जाम है और साफ सफाई के नाम पर लाखों की राशि निकाली जा चुकी है लेकिन ज़मीन पर ऐसा कुछ नही हुआ। शिकायत की जांच आशिष पटेल सेक्टर पीसीओ द्वारा कराई गई ओर एक प्रतिवेदन पोर्टल पर अपलोड किया गया जिसमें में यह भी उल्लेख किया गया है कि नियमों के मुताबिक उपयंत्री के मूल्यांकन के बाद ही सरपंच और सचिव द्वारा बिल पोर्टल पर फीड किए जाते हैं, ऐसे में सवाल उठता है कि यदि प्रक्रिया का पालन किया गया, तो फिर बिना सील-साइन और धुंधले बिल पोर्टल पर कैसे अपलोड हुए?
शिकायतकर्ता ने जिम्मेदारों की भूमिका पर उठाए सवाल
मामले में यह सवाल भी उठ रहे हैं कि जनपद पंचायत और संबंधित विभागों द्वारा ऐसे भुगतानों की समय रहते जांच क्यों नहीं की गई और पंचायत दर्पण जैसे पारदर्शिता वाले पोर्टल पर इस तरह के दस्तावेज कैसे स्वीकार कर लिए गए?
तेजस रिपोर्टर की पड़ताल जारी
तेजस रिपोर्टर की टीम द्वारा पंचायत सचिव, पंचायत रिकॉर्ड, भुगतान विवरण और संबंधित कर्मचारियों की भूमिका को लेकर पड़ताल जारी है।
इनका कहना
“लग गए होंगे एक-दो, मैं दिखवाता हूँ।”
— सत्यपाल सिंह लोधी, सचिव, ग्राम पंचायत चरगुवां
चावरपाठा ब्लॉक के सीईओ ने बताया कि आपके द्वारा बताए गए अनुसार यह मामला मेरे संज्ञान में आया है,मैं इसको दिखवाता हूं ।
संतोष मांडलिक –
चावरपाठा ब्लॉक सीईओ
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल





