जन्म दिवस पर लोग कर रहे सेवा कार्य : रोगियों को फल वितरण, महिलाओं को उपहार, गौशाला में फर्स्ट एड बॉक्स व गोवंश के लिए रेडियम बेल्ट

SHARE:

✍️ राजू अतुलकर
मंडीदीप, मध्यप्रदेश | नगर के सामाजिक कार्यकर्ता संजय चौकसे ने अपने जन्म दिवस को सार्थक और यादगार बनाने की परंपरा को इस वर्ष भी आगे बढ़ाया। हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने सामान्य उत्सवों से हटकर समाजसेवा और जीवदया के विविध कार्यों को चुना।

गुरुवार को संजय चौकसे ने गौशालाओं में जाकर गोवंश को घास, रोटी, गुड़, फल एवं खलि-चुनी खिलाई। साथ ही, मछली विक्रेताओं से जीवित मछलियाँ खरीदकर उन्हें नदी में पुन: प्रवाहित करने का प्रेरणादायक कार्य दोहराया। गोवंश की सुरक्षा के लिए उन्होंने इस वर्ष भी कई गायों के गले में रेडियम बेल्ट पहनाए, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका कम हो सके।

इसके अलावा, वे पिछले तीन वर्षों से गौशालाओं में घायल एवं बीमार गोवंश के लिए प्राथमिक उपचार (First Aid) किट भेंट करते आ रहे हैं। इस वर्ष भी पटेल नगर स्थित गौशाला में एक नया फर्स्ट एड बॉक्स सौंपा गया, जिससे अब तक अनेक दुर्घटनाग्रस्त गोवंशों का उपचार संभव हो सका है।

संजय चौकसे ने “सर्वोदय सामाजिक संस्था” के राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित अभियान ‘आनंद यात्रा’ से जुड़े रहते हुए समाजसेवा के इन कार्यों को निरंतर जारी रखा है। इसी के अंतर्गत उन्होंने नगर के शासकीय सिविल अस्पताल में रोगियों को फल एवं वस्त्र वितरण, तथा महिलाओं को साड़ी उपहार देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाई।

उन्होंने कहा कि “सर्वोदय की आनंद यात्रा मेरे लिए निरंतर प्रेरणा का स्रोत है। मेरा सभी से आग्रह है कि वे अपने जन्म दिवस जैसे विशेष अवसरों को समाजसेवा और जीवदया के कार्यों को समर्पित करें।”

उल्लेखनीय है, कि संस्था के इस अभियान से जुड़कर अब लोग जन्मदिन जैसे विशेष अवसरों पर सेवा कार्य कर रहे हैं।

इस अवसर पर सर्वोदय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष पंकज जैन, राजू अतुलकर, राष्ट्रीय सनातन संस्कृति के राजीव तिवारी, नितेश रघुवंशी, पशु चिकित्सक संजू दांगी, पदम लोवंशी सहित नगर के कई वरिष्ठजन और संजय चौकसे के कई सहपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम से प्रेरित होकर कई लोगों ने अपने जन्म दिवस पर भी ‘आनंद यात्रा’ अभियान से जुड़ने का संकल्प लिया।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Tejas Reporter
Author: Tejas Reporter

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u