✍️ राजू अतुलकर
मंडीदीप, मध्यप्रदेश | नगर के सामाजिक कार्यकर्ता संजय चौकसे ने अपने जन्म दिवस को सार्थक और यादगार बनाने की परंपरा को इस वर्ष भी आगे बढ़ाया। हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने सामान्य उत्सवों से हटकर समाजसेवा और जीवदया के विविध कार्यों को चुना।

गुरुवार को संजय चौकसे ने गौशालाओं में जाकर गोवंश को घास, रोटी, गुड़, फल एवं खलि-चुनी खिलाई। साथ ही, मछली विक्रेताओं से जीवित मछलियाँ खरीदकर उन्हें नदी में पुन: प्रवाहित करने का प्रेरणादायक कार्य दोहराया। गोवंश की सुरक्षा के लिए उन्होंने इस वर्ष भी कई गायों के गले में रेडियम बेल्ट पहनाए, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका कम हो सके।

इसके अलावा, वे पिछले तीन वर्षों से गौशालाओं में घायल एवं बीमार गोवंश के लिए प्राथमिक उपचार (First Aid) किट भेंट करते आ रहे हैं। इस वर्ष भी पटेल नगर स्थित गौशाला में एक नया फर्स्ट एड बॉक्स सौंपा गया, जिससे अब तक अनेक दुर्घटनाग्रस्त गोवंशों का उपचार संभव हो सका है।

संजय चौकसे ने “सर्वोदय सामाजिक संस्था” के राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित अभियान ‘आनंद यात्रा’ से जुड़े रहते हुए समाजसेवा के इन कार्यों को निरंतर जारी रखा है। इसी के अंतर्गत उन्होंने नगर के शासकीय सिविल अस्पताल में रोगियों को फल एवं वस्त्र वितरण, तथा महिलाओं को साड़ी उपहार देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाई।

उन्होंने कहा कि “सर्वोदय की आनंद यात्रा मेरे लिए निरंतर प्रेरणा का स्रोत है। मेरा सभी से आग्रह है कि वे अपने जन्म दिवस जैसे विशेष अवसरों को समाजसेवा और जीवदया के कार्यों को समर्पित करें।”

उल्लेखनीय है, कि संस्था के इस अभियान से जुड़कर अब लोग जन्मदिन जैसे विशेष अवसरों पर सेवा कार्य कर रहे हैं।






