रिपोर्ट – राजू अतुलकर
मंडीदीप | नवरात्रि पर्व के अवसर पर मंडीदीप नगर के वार्ड क्रमांक 3 स्थित पशु चिकित्सालय परिसर स्थित आंगनवाड़ी सेंटर पर जय माता दी समिति द्वारा पहली बार माँ काली की प्रतिमा स्थापित कर भक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। नौ दिनों तक चले इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने भाग लिया।
पूरे नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन मां की आरती, गरबा, रामलीला और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गईं, एक जो नगरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं। प्रतिदिन सायंकाल मां काली के दरबार में भक्तों का तांता लगा रहा। विशेष रूप से आयोजित महा आरती एवं निशुल्क गरबा कार्यक्रम में भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और देवी मां के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष भी झांकी और गरबा का आयोजन पूरी श्रद्धा एवं व्यवस्था के साथ किया गया। समिति की मातृशक्ति ने आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाते हुए बालिकाओं का पाद पूजन किया तथा कन्याओं को उपहार भेंट किए।
नवरात्रि के अंतिम दिन मां काली का विसर्जन शोभायात्रा के साथ संपन्न हुआ। इसके उपरांत कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें वार्ड की कन्याओं और भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर राहुल प्रजापति, संजय चौकसे, अशोक प्रजापति, लकी गौर सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन में स्थानीय युवाओं एवं महिलाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई और नवरात्रि के धार्मिक माहौल को उल्लास और भक्ति में रंग दिया।
समिति का उद्देश्य-
जय माता दी समिति का कहना है कि हर वर्ष इस आयोजन के माध्यम से समाज में संस्कार, भक्ति और नारी शक्ति के सम्मान का संदेश दिया जाता है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
9