रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी/नगर के अस्पताल रोड स्थित एक ही परिवार के दो घरों को चोरों ने बीती रात निशाना बनाते हुए लगभग 10 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। यह वारदात पूर्व सरपंच मुकेश सोनी एवं उनके छोटे भाई मदन सोनी, जो कि विधायक प्रतिनिधि भी हैं, के घरों में हुई। चोर घर में रखे नगदी और कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी
जानकारी के अनुसार, यह घटना रात्रि लगभग 12:00 से 12:30 बजे के बीच की है, जब पूरा परिवार सोया हुआ था या घर पर कोई नहीं था। चोरों ने सुनियोजित तरीके से घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया गया है कि चोर करीब 1 लाख 60 हजार रुपये नकद, 2 तोला सोने का हार, डेढ़ तोला मंगलसूत्र, दो अंगूठी (5 ग्राम), और 800 ग्राम पुरानी चांदी सहित कुल 10 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ले गए।
सूटकेस और अन्य सामान मिला पास ही:
चोरी के बाद कुछ दूरी पर एक सूटकेस और अन्य सामान मिला है, जिसे चोर ले जाते समय संभवतः फेंक कर भागे होंगे। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि चोरों को समय पर किसी की आहट सुनाई दी हो या उन्होंने भागने की जल्दी में सामान छोड़ दिया हो।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना पर बामौरकलां थाना प्रभारी राजकुमार चहार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
दो महीने में दूसरी बड़ी चोरी
गौरतलब है कि बामौरकलां में यह दो महीने के भीतर दूसरी बड़ी चोरी की वारदात है, जिससे स्थानीय नागरिकों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने और क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।
प्रशासन पर उठ रहे सवाल
लगातार हो रही चोरियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम नागरिकों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में अब चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है।
बामौरकलां की इस बड़ी चोरी ने एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन को और अधिक मुस्तैदी दिखाने की जरूरत है।।
….
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है
334