पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला: चक्काजाम कर रही भीड़ हुई उग्र, एएसआई गंभीर रूप से घायल, 45 से अधिक लोगों पर केस दर्ज

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | शिवपुरी जिले के पिछोर-चंदेरी रोड पर स्थित ग्राम रमपुरा के पास मंगलवार को उस समय तनावपूर्ण हालात बन गए जब युवक की संदिग्ध मौत के विरोध में ग्रामीणों ने शव के साथ रास्ता जाम कर दिया। चक्काजाम के दौरान भीड़ ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें खनियाधाना थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) प्रवीण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले में 15 नामजद सहित 45 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना का पृष्ठभूमि:

ग्राम अछरोनी रामपुरा निवासी युवक कुलवंत लोधी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि कुलवंत की पत्नी और एक अन्य युवक ने उसे करंट लगाकर हत्या की है। इसी आरोप और कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन और ग्रामीण मंगलवार सुबह शव लेकर पिछोर-चंदेरी रोड पर रमपुरा गांव के पास पहुंचे और सड़क जाम कर दिया।
भीड़ हुई उग्र, पुलिस पर किया हमला:
सुबह करीब 10 बजे सूचना मिलने पर एएसआई प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उनके साथ एएसआई हजारीलाल, प्रआर. नरेंद्र पाल, आरक्षक हेमसिंह, अरुण शर्मा और दुर्गा चरण शर्मा शासकीय वाहन से पहुंचे थे। पुलिस ने मौके पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ उत्तेजित हो गई और पुलिस पर हमला कर दिया।

इस दौरान कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। एएसआई प्रवीण कुमार को सबसे अधिक चोटें आईं। उन्होंने बयान में बताया कि मेहरवान लोधी ने उनके दाहिने हाथ पर लाठी मारी, वहीं बतीबाई लोधी ने उनके पेट पर डंडे से हमला किया। हमले में अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं, हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
15 नामजद, 30 से 35 अज्ञात पर केस दर्ज:
पुलिस ने हमले के मामले में लालाराम लोधी, अभिनाश लोधी, रिंकू लोधी, अरविंद लोधी, धर्मेंद्र लोधी, ऊधम लोधी, शिवम लोधी, राजपाल लोधी, मनोज लोधी, मलखान लोधी, बीरू लोधी, रोहित लोधी, रामपाल लोधी समेत कुल 15 लोगों को नामजद किया है। इसके अलावा, 30 से 35 अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध भी शासकीय कार्य में बाधा, बलवा, मारपीट और जानलेवा हमला जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
वीडियोग्राफी बनी सबूत:
घटना स्थल पर मौजूद आरक्षक हेमसिंह गुर्जर ने पूरी घटना की वीडियोग्राफी की, जिसे पुलिस ने सबूत के तौर पर संकलित किया है। इस वीडियोग्राफी के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का बयान:

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शासकीय कार्य में बाधा डालना और पुलिस पर हमला करना एक गंभीर अपराध है। दोषियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। मौके पर स्थिति को शांत करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है और क्षेत्र में सतर्कता बरती जा रही है।
स्थिति अब नियंत्रण में, लेकिन पुलिस अलर्ट पर
घटना के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है, लेकिन एहतियातन ग्राम रमपुरा और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। घायल एएसआई का इलाज जारी है, और मामले की जांच गहराई से की जा रही है।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!